विवादित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक गिरफ्तारी से बचने के लिेये सऊदी अरब की नागरिकता के लिये आवेदन किया है और ऐसी खबर है कि उन्हें वहां की नागरिकता मिल गई है।
द मिडल ईस्ट मॉनिटर की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब के सुल्तान सलमान ने नाइक को वहीं की नागरिकता दे दी है, ताकि वो इंटरपोल की गिरफ्तारी से बच सकें।
नाइक के एनजीओ इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (आईआरएफ) को सरकार ने प्रतिबंधित कर दिया है। कोर्ट ने भी नाइक के एनजीओ पर प्रतिबंध के फैसले को सही ठहराते हुए बरकरार रखा था।
और पढ़ें: योगी आदित्यनाथ बोले, अगर RSS नहीं होता तो बंगाल, पंजाब और कश्मीर पाकिस्तान के कब्जे में होता
नाइक पर एनआईए ने केस दर्ज़ किये हैं और नाइक पर आरोप है कि वो जबरन धर्म परिवर्तन कराते हैं औऱ युवाओं को आतंक के लिये प्रेरित करते हैं। ढाका आतंकवादी हमले के कुछ हमलावरों ने दावा किया था कि वे नाइक से प्रेरित थे। उसके बाद से ही उन पर शिकंजा कसने लगा था और उस समय नाइक भारत से बाहर थे और गिरफ्तारी से बचने के लिए वो देश वापस नहीं आए।
ज़ाकिर नाइक के भाषणों को कनाडा, इंग्लैंड और मलेशिया में प्रतिबंधित हैं
हालांकि जांकिर नाइक ने अपने ऊपर लगे आरोप से इनकार किया है लेकिन एनआईए की जांच में उनके खिलाफ सबूत भी मिले हैं।
और पढ़ें: सहारनपुर हिंसा के बाद 180 परिवारों ने हिंदू धर्म छोड़ा, देवी-देवताओं की मूर्ति की विसर्जित
आईपीएल 10 की हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau