पश्चिम बंगाल में जोमैटो के गोमांस और पोर्क के मामले ने तूल पकड़ लिया है. जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय उन खानों की बिक्री करने से इन्कार कर दिया है, जिनकी उनके धर्मों में मनाही है, इसको लेकर डिलीवरी ब्वॉय हड़ताल पर चले गए हैं. पहले यह हड़ताल सोमवार से होनी थी. वहीं इस मामले में पश्चिम बंगाल के मंत्री राजीब बनर्जी ने साफ कह दिया है कि कोई भी कंपनी किसी कर्मचारी को जबरन ऐसा काम नहीं करा सकती जो उसके धर्म के खिलाफ हो. यह पूरी तरह गलत है. उन्होंने कहा कि उनके पास इस तरह की कुछ सूचनाएं आई हैं, वे पूरे मामले को देख रहे हैं. वहीं डिलीवरी ब्वॉय की ओर से कहा गया है कि कंपनी तक अपनी बात पहुंचा दी गई है, लेकिन अब तक उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है, ऐसा लगता है कि कंपनी उनकी बात नहीं सुनना चाहती. इसके खिलाफ वे एक हफ्ते के लिए हड़ताल पर जा रहे हैं.
West Bengal: Zomato food delivery executives in Howrah are on an indefinite strike protesting against delivering beef and pork, say, "The company is not listening to our demands & forcing us to deliver beef & pork against our will. We have been on strike for a week now." pic.twitter.com/tPVLIQc2SZ
— ANI (@ANI) August 11, 2019
दरअसल मामला यह है कि जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय ने बीफ और पोर्क की डिलीवरी करने से इन्कार कर दिया है. दोनों धर्मों के लोगों ने मांग की है कि जमैटो को अपने आर्डर में बदलाव करने की जरूरत है. साथ ही कहा कि कंपनी उनके धार्मिक भावनाओं से खेलना बंद करे. इस पूरे मामले को लेकर हिन्दू और मुस्लिम दोनों ही धर्मों के डिलीवरी ब्वॉय बीफ और पोर्क की डिलीवर नहीं करेंगे. यह मामला रविवार सुबह उठा और देखते ही देखते इसने तूल पकड़ लिया. कुछ ही देर बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मंत्री राजीब बनर्जी सामने आए और कहा कि उनकी जानकारी में यह मामला आया है और वे इसे देख रहे हैं. उनका कहना था कि कोई भी कंपनी बलपूर्वक ऐसा नहीं करा सकती.
कंपनी के डिलीवरी स्टॉफ के सदस्य मौसीन अख्तर का कहना है कि हाल ही में कंपनी की ओर से कुछ मुस्लिम रेस्टोरेंट जोड़े गए हैं. लेकिन यहां कुछ हिन्दू डिलीवर ब्वॉय भी हैं, जिन्होंने बीफ की डिलीवरी करने से मना कर दिया है. उनका कहना है कि सुनने में आ रहा है कि मुस्लिमों से भी पोर्क की डिलीवरी करने के लिए कहा गया है, जिसके लिए मना कर दिया गया. उनका कहना है कि हम लोगों के वेतन भुगतान और मेडिकल सुविधाओं के भी कुछ मुद्दे हैं. कहा कि हमारे कुछ धार्मिक बंधन भी हैं, जो हमें कुछ खास तरह के खाने की मनाही करते हैं. एक अन्य जोमैटो स्टाफ का कहना है कि वे नौकरी के लिए अपने धार्मिक परंपराओें से समझौता नहीं कर सकते.
Rajib Banerjee, West Bengal Minister: The organisation should not force any person to go against their religion. It is wrong. Now that I have received information in this regard, I will look into it the matter. pic.twitter.com/Rsccn4akgy
— ANI (@ANI) August 11, 2019
वहीं दूसरी ओर ब्रजराज नाथ ब्रह्मा का कहना है कि वह हिन्दू हैं, उनके साथ कई मुस्लिम भी काम करते हैं, हमें साथ काम करने में कोई परेशानी नहीं है. कंपनी ने कई अपने सिस्टम में कुछ नए रेस्टोरेंट जोड़े हैं, जिनका कहना है कि वे अपने आर्डर को किसी भी सूरत में कैंसिल नहीं कर सकते. अगर डिलीवर ब्वॉय ऐसा करने से मना करेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, ऐसे निर्णय से हिन्दू और मुस्लिम दोनों की भावनाओं को ठेस पहुंची है. कंपनी को चाहिए वे इसे तत्काल बंद करें. वे सोमवार से ऐसे खानों की डिलीवरी बंद करने जा रहे हैं.
HIGHLIGHTS
- पश्चिम बंगाल के मंत्री बोले, कंपनी किसी कर्मचारी से ऐसा काम नहीं करा सकती, जिससे उसकी धर्मिक भावनाएं आहत होती हों
- पहले मामले के विरोध में सोमवार से हड़ताल पर जाने वाले थे जोमैटो के कर्मचारी, अब आज से ही काम किया पूरी तरह बंद
- हिन्दुओं ने गोमांस और मुस्लिमों ने पोर्क की डिलीवरी से साफ तौर पर कर दिया है इन्कार
- कर्मचारियों का आरोप, कंपनी को पूरा मामला बताया गया, लेकिन अब तक नहीं हुई कोई सुनवाई
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो