Budget Session: लोकसभा में आम बजट को लेकर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक मिनट के लिए झेंप गईं. उन्होंने अपना माथा पकड़ लिया. इस बयान को लेकर सत्ता पक्ष ने आपत्ति दर्ज की. इस दौरान स्पीकर ओम बिड़ला ने भी नेता प्रतिपक्ष से सदन में नियामों का पालन करने की बात कही. राहुल गांधी ने सरकार पर कई आरोप लगाए. आइए जाननें की कोशिश करते हैं कि आखिर किस मामले को लेकर वित्त मंत्री इस तरह की प्रतिक्रिया दी है.
ये भी पढे़ं: दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसे के मामले में 5 और गिरफ्तार, अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
नेता प्रतिपक्षा राहुल गांधी ने बजट को तैयार करने में ओबीसी की भागीदारी पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट को तैयार करने में 20 अधिकारियों में से केवल एक अल्पसंख्यक और एक ओबीसी समुदाय का ही था. उनके इस बयान पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने झेंपते हुए अपना माथा पकड़ लिया.
राहुल गांधी ने भाषण के दौरान स्पीकर से बजट के बाद हलवा समारोह की तस्वीर को सामने लाने की अनुमति मांगी. मगर स्पीकर ने इस अनुरोध को अस्वीकार कर दिया. राहुल ने इसके बाद तस्वीर के बारे में बोलते हुए कहा कि केंद्रीय बजट 2024 तैयार करने वाले 20 अधिकारियों में केवल दो अल्पसंख्यक समुदाय के हैं. उन्होंने कहा कि वे तस्वीर में नहीं दिखे.
सदन में जमकर हंगामा
केंद्रीय बजट को लेकर राहुल गांधी के भाषण के दौरान लोकसभा में हंगामा देखा गया. गांधी पर निशाना साधते हुए किरेन रिजिजू ने कहा कि आप सदन के नियम नहीं जानते. आप सदन के अध्यक्ष को चुनौती नहीं दे सकते हैं. राहुल गांधी ने बजट भाषण में पेपर लीक मामले का जिक्र न करने को लेकर निर्मला सीतारमण पर हमला बोला. इस मामले को लेकर उन्होंने आरोप लगाया कि बीते 10 सालों में देश में पेपर लीक के 70 मामले मिले हैं.
आपने युवाओं के लिए किया क्या है?: राहुल
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 99 प्रतिशत युवा केंद्रीय बजट 2024 में पेश किए इंटर्नशिप कार्यक्रम में पात्र नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि आपने युवाओं के लिए किया क्या है? इस बीच राहुल गांधी के एक बयान पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि अग्निवीर को लेकर नेता प्रतिपक्ष देश को गुमराह करने में लगे हुए हैं.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10