Advertisment

‘गैर-हिंदू कर्मचारियों का होगा तबादला’, तिरुपति मंदिर बोर्ड का अहम फैसला; राजनीतिक बयानबाजी करने पर होगी कार्रवाई

तिरुमाला मंदिर के बोर्ड ने हाल ही में बैठक की. बैठक में गैर हिंदू कर्मचारियों के ट्रांसफर, राजनीतिक बयानों पर रोक लगाने पर फैसला किया गया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Non Hindus Employees Transfer from Tirupati Mandir TTD Decision know All in hindi

Non Hindus Employees Transfer from Tirupati Mandir

Advertisment

तिरुमति मंदिर के प्रसादम में मिलावट का मामला काफी सुर्खियों में रहा. ऐसी गलती दोबारा न हो, इसको लेकर कड़ा फैसला लिया गया है. हाल ही में तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम की बैठक हुई. बैठक में मंदिर बोर्ड के नए अध्यक्ष बीआर नायडू के नेतृत्व में अहम फैसले किए गए हैं. बैठक में तय किया कई बड़े फैसले लिए गए हैं. 

बैठक में तय गया कि मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन में करने वाले समय को दो से तीन घंटे तक कम करने के लिए एक एक्सपर्ट पैनल का गठन किया जाएगा. मंदिर में राजनीतिक बयानबाजी पर भी प्रतिबंध लगाया जाएगा. बैठक में लड्डू बनाने के लिए उच्च क्वालिटी की घी खरीदी, गैर हिंदू कर्मचारियों के ट्रांसफर करने जैसे कई अहम फैसले लिए गए हैं.  

दर्शन के लिए लगने वाले समय को कम करने पर जोर

टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी जे श्यामला राव ने बताया कि भगवान के दर्शन के लिए प्रतीक्षा समय को घटाने के लिए प्रभावी तरीके तलाशे जा रहे हैं. टीटीडी ने एआई सहित अन्य तरीकों के इस्तेमाल से भक्तों के सैलाब को कम करने और उन्हें सुव्यवस्थित करने के उपायों को खोजने के लिए एक एक्सपर्ट पैनल का गठन किया है.

अब आप यह खबर भी पढ़ें- कोहरे के कारण रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें, फ्लाइट्स भी प्रभावित; यात्रा करने से पहले यहां चेक करें लिस्ट

गैर हिंदू कर्मचारियों के बारे में यह फैसला

राव ने बताया कि राज्य सरकार को मंदिर में काम करने वाले गैर-हिंदुओं के बारे में फैसला लेने के लिए मंदिर बोर्ड पत्र लिखेगा. टीटीडी चाहता है कि मंदिर में काम करने वाले गैर-हिंदू कर्मचारियों को अन्य संस्थानों में ट्रांसफर किया जाए या फिर लोगों को वीआरएस की पेशकश की जाए. टीटीडी सुनिश्चित करना चाहता है कि मंदिर के सभी कर्मी टीटीडी के आध्यात्मिक और धार्मिक मूल्यों के अनुसार हों.

अब आप यह खबर भी पढ़ें- रेलवे में इस तरीके से होती हैं सीटों की अलॉटमेंट, जानकर रह जाएंगे हैरान

मंदिर में भाषणों पर रोक

मंदिर ने आंध्र प्रदेश पर्यटन निगम द्वारा जारी होने वाले दर्शन कोटे को समाप्त कर दिया है. राव ने कहा कि मंदिर में बयानबाजियों और भाषणों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. ऐसा करने वाले लोगों पर कार्रवाई भी की जा सकती है. मंदिर प्राइवेट बैंकों में जमा अपने पैसे को निकालकर सरकारी बैंकों में जमा करेगा. इसके अलावा, उम्मीद है कि जल्द ही उच्च क्वालिटी वाले घी के लिए निविदाएं जारी की जाएंगी.

अब आप यह खबर भी पढ़ें- होटल वाला पानी की बोतल खरीदने के लिए कहे है तो…आप बस यह करें, Hotel मालिक पर गिरेगी गाज

 

Tirupati Balaji TTD TTD Temple
Advertisment
Advertisment
Advertisment