Advertisment

अब हमारा देश सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था हो चुका है... वित्त मंत्री सीतारमण ने बजट पर चर्चा का दिया जवाब

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पीएम मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व के कारण देश कोरोना के वक्त की जटिल परिस्थितियों से बाहर आ पाया. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
Nirmala Sitharaman

nirmala sitaraman (social media)

Advertisment

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि पूंजीगत व्यय की वजह से कोरोना के बाद हमने उच्च गति से विकास किया है. अब हमारा देश सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था हो चुका है. सीतारमण ने देश के आर्थिक विकास का उल्लेख करते हुए कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व की वजह से देश कोरोना के समय की जटिल परिस्थिति से बाहर निकल पाया है. 

उन्होंने कहा कि इस वर्ष के बजट में बीते साल की तुलना पर किसी भी क्षेत्र के लिए कम आवंटन नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि हम राजकोषीय घाटे को साल 2025-26 तक घटाकर 4.5 प्रतिशत से नीचे लाने की कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढे़:  केरल के वायनाड में भूस्खलन से मची तबाही, अब तक 70 की मौत, कई घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

उन्होंने यूपीए सरकार के कार्यकाल की याद दिलाते हुए कहा कि यूपीए सरकार के वक्त बजट में कई राज्यों का नाम नहीं लिया जाता था. तो क्या इसका अर्थ यह है कि उन  राज्यों को आवंटन नहीं हुआ था.

बजट में 17 हजार करोड़ रुपये की पर्याप्त वित्तीय सहायता प्रदान की 

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान जवाब देते हुए कहा हमने इस वर्ष केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के केंद्रीय बजट में 17 हजार  करोड़ रुपये की पर्याप्त वित्तीय सहायता प्रदान की है. इसमें 12 हजार करोड़ रुपये हैं." जम्मू-कश्मीर पुलिस की लागत का वित्तपोषण एक बोझ है जिसे हम अपने कंधों पर लेना चाहते हैं ताकि जम्मू-कश्मीर को विकास गतिविधियों पर पैसा खर्च करने में अधिक लचीलापन मिले."

 

 

 

 

 

Niramala Sitaraman
Advertisment
Advertisment