'आतंकवाद, उग्रवाद और अलगाववाद समाज के लिए बड़ा खतरा', वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट में बोले PM मोदी

Voice of Global South Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन समेत तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखी. पीएम मोदी ने आतंकवाद को समाज के लिए खतरा बताया.

author-image
Suhel Khan
New Update
pm modi at Voice of Global South Summit
Advertisment

Voice of Global South Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भारत द्वारा आयोजित वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ शिखर सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कोविड, आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन के बारे में अपने विचार रखे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जैसा कि दुनिया कोविड के बाद अनिश्चितता से जूझ रही है और आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों का सामना कर रही है, पिछले दशक में स्थापित वैश्विक शासन और वित्तीय संस्थान आज के मुद्दों से निपटने में कमजोर पड़ गए हैं.

वर्चुअल मेजबानी कर रहा भारत

बता दें कि भारत इस बार वर्चुअल प्रारूप में तीसरे वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर अपने दृष्टिकोण और प्राथमिकताओं को एकसाथ मंच पर साझा करने के लिए ग्लोबल साउथ के देशों को एक साथ लाने की कवायद की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Rajasthan: उदयपुर में सांप्रदायिक तनाव के बाद धारा 144 लागू, स्कूल और इंटरनेट सेवा बंद

'हमने जी20 को एक नई संरचना देने का संकल्प लिया'

शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, "2022 में, जब भारत ने जी20 की अध्यक्षता संभाली, तो हमने जी20 को एक नई संरचना देने का संकल्प लिया. वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट एक ऐसा मंच बन गया, जहां हमने समस्याओं पर खुलकर चर्चा की और विकास से संबंधित प्राथमिकताएं, भारत ने ग्लोबल साउथ की आशाओं, आकांक्षाओं और प्राथमिकताओं के आधार पर जी20 एजेंडा तैयार किया."

ये भी पढ़ें: Explainer: बांग्लादेश से पहले भी हुआ था हिंदू नरसंहार, जानें 8वीं सदी से लेकर अब तक कब-कब हुआ हिंदुओं पर अत्याचार

पीएम मोदी ने कहा कि, "हमने G20 को समावेशी और विकासोन्मुख दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ाया. इसका सबसे बड़ा उदाहरण वह ऐतिहासिक क्षण था जब अफ्रीकी संघ को G20 की स्थायी सदस्यता मिली." प्रधानमंत्री मोदी ने संघर्षों और अन्य चिंताओं के बीच वर्तमान में दुनियाभर में चल रही अनिश्चितता की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि वैश्विक शासन और वित्तीय संस्थान आज की चुनौतियों से निपटने में अक्षम रहे हैं.

दुनियाभर में अनिश्चितता का माहौल- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा कि "आज, हम ऐसे समय में मिल रहे हैं, जब दुनिया भर में अनिश्चितता का माहौल है. दुनिया पूरी तरह से कोविड के प्रभाव से बाहर नहीं निकल पाई है. दूसरी ओर, युद्ध की स्थितियों ने हमारे विकास यात्रा के लिए चुनौतियां खड़ी कर दी हैं. हम जलवायु परिवर्तन की चुनौती का सामना कर रहे हैं, और अब स्वास्थ्य सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा और ऊर्जा सुरक्षा की भी चुनौतियां सामने हैं."

ये भी पढ़ें: Kolkata Doctor Murder: आदत से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, कोलकाता डॉक्टर मामले में कर रहा ये काम

'आतंकवाद हमारे समाज के लिए खतरा'

प्रधानमंत्री ने कहा, "आतंकवाद, उग्रवाद और अलगाववाद हमारे समाज के लिए बड़ा खतरा बन गए हैं, प्रौद्योगिकी विभाजन और प्रौद्योगिकी से अन्य आर्थिक और सामाजिक चुनौतियां सामने आ रही हैं" इस दौरान पीएम मोदी ने ग्लोबल साउथ के देशों से एक साथ आने और एक-दूसरे की ताकत के रूप में काम करने की भी अपील की.

ये भी पढ़ें: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर चलेगा मुकदमा, राज्यपाल ने दी मंजूरी, जानें क्या है पूरा मामला?

पीएम मोदी ने कहा कि, "पिछले दशक में बनी वैश्विक शासन व्यवस्था और वित्तीय संस्थाएं इस सदी में सामने आई चुनौतियों से लड़ने में अक्षम साबित हुई हैं. यह समय की मांग है कि वैश्विक दक्षिण देश एक साथ आएं, एक स्वर में एक-दूसरे की ताकत बनें. हमें एक-दूसरे के अनुभवों से सीखना चाहिए. अपनी क्षमताओं को साझा करें और दुनिया की दो-तिहाई मानवता को मान्यता दें."

PM Narendra Modi PM modi Narendra Modi Voice of Global South Summit
Advertisment
Advertisment
Advertisment