/newsnation/media/media_files/2025/01/08/QpEFjN8LgEx9wSnXi3OV.jpg)
प्रियंका गांधी और संजय सिंह Photograph: (Social Media)
ONOE Bill: ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ बिल को लेकर आज यानी बुधवार को ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (जेपीसी) की पहली बैठक हुई है. रिपोर्ट के अनुसार, ये मीटिंग 3 घंटे तक चली, जिसमें जेपीसी सदस्यों को 18 हजार पन्नों की रिपोर्ट एक सूटकेस में सौंपी गई. मीटिंग में केरल के वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ‘एक देश, एक चुनाव बिल’ को लेकर कई अहम सवाल पूछे. कांग्रेस और शिवसेना (UBT) इस बिल के विरोध में हैं. बता दें कि एक देश एक चुनाव को लेकर संविधान (129वां संशोधन) विधेयक हाल ही में लोकसभा में पेश किया गया. इसके बाद बिल को जेपीसी के पास भेजा गया.
जरूर पढ़ें: One Nation One Election पर JPC की पहली बैठक खत्म, सियासत तेज, जानिए- किस दल का क्या एजेंडा?
सौंपी गई हजारों पन्नों की रिपोर्ट
जेपीसी मीटिंग में ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ बिल पर चर्चा के बाद कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी मीडिया में दिखीं. हालांकि, इस दौरान मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया.
VIDEO | Congress MP Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) leaves after attending Joint Parliamentary Committee meeting which is scrutinising 'One Nation, One Election' bills.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 8, 2025
(Full video available on PTI Videos- https://t.co/dv5TRARJn4) pic.twitter.com/CxMy8YLXln
वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) से राज्यसभा सांसद संजय सिंह सोशल मीडिया में पोस्ट किया, ‘एक देश-एक चुनाव की JPC में हजारों पन्ने की रिपोर्ट मिली है. आज ONOE की JPC मीटिंग की पहली मीटिंग हुई.’
एक देश-एक चुनाव की JPC में हज़ारों पन्ने की रिपोर्ट मिली है।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) January 8, 2025
आज ONOE की JPC मीटिंग की पहली मीटिंग हुई। pic.twitter.com/DBLkLSNon6
JPC मीटिंग में प्रियंका के सवाल
एक रिपोर्ट के अनुसार, जेपीसी मीटिंग में कांग्रेस की ओर से शामिल हुईं प्रियंका गांधी वाड्रा ने ‘एक देश, एक चुनाव’ बिल को लेकर कई अहम सवाल पूछे हैं. प्रियंका गांधी ने पूछा कि सरकार की दलील है कि ‘एक देश, एक चुनाव’ से चुनाव में खर्च कम होगा. इसका क्या एस्टीमेट है. आप कैसे कह सकते हैं कि खर्च कम होगा? ये कितना प्रभावी होगा और कितने ईवीएम मशीनों की जरूरत होगी.
जरूर पढ़ें: OMG! मेले में हिंसक हुआ हाथी, शख्स को उठाकर हवा में फेंका! कई अन्य को किया घायल, देखें Video
बिल के विरोध में कांग्रेस-शिवसेना
वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर कांग्रेस और शिवसेना (UBT) समेत कई दल विरोध में हैं. कांग्रेस बिल को असंवैधानिक और लोकतांत्रिक ढांचे का उल्लंघन बता रही है. वहीं, शिवसेना (UBT) भी बिल के विरोध में है. शिवसेना (UBT) ने कहा, ‘एक देश-एक चुनाव का जो बिल आ रहा है, भविष्य में यह 'एक पार्टी एक चुनाव' या 'एक नेता एक चुनाव' की ओर जाएगा. इसलिए हम सभी ने इस बिल का विरोध किया है जिसमें INDIA गठबंधन भी शामिल है.’
#WATCH मुंबई: शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने 'एक देश, एक चुनाव' पर संयुक्त संसदीय समिति की पहली बैठक पर कहा, "एक देश-एक चुनाव का जो बिल आ रहा है, भविष्य में यह 'एक पार्टी एक चुनाव' या 'एक नेता एक चुनाव' की ओर जाएगा। इसलिए हम सभी ने इस बिल का विरोध किया है जिसमें INDIA गठबंधन भी… pic.twitter.com/vQqqPVrhDv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2025
जरूर पढ़ें: यहां के कई गांवों में फैली अजीबोगरीब बीमारी! अचानक से गंजे हो रहे लोग, Video में देखें कैसे उखड़ रहे बाल