Operation Sindoor : किसी को नहीं मालूम ऑपरेशन सिंदूर का यह सीक्रेट, देखें ये VIDEO

Operation Sindoor : पहलगांव हमले के बाद पूरा देश गुस्से में था. पाकिस्तान को उसके किए की सजा देने की आवाजें हर कोने से उठ रही थी. वहीं सरकार और सेना जवाबी एक्शन के लिए अपना प्लान तैयार करने में लगी थी

author-image
Mohit Sharma
New Update

Operation Sindoor : पहलगांव हमले के बाद पूरा देश गुस्से में था. पाकिस्तान को उसके किए की सजा देने की आवाजें हर कोने से उठ रही थी. वहीं सरकार और सेना जवाबी एक्शन के लिए अपना प्लान तैयार करने में लगी थी

Operation Sindoor : पहलगाम हमले के बदले का प्लान आखिर कैसे तैयार हुआ. भारत की रणनीति से पाकिस्तान कैसे पस्त हुआ. आज बात ऑपरेशन सिंदूर की इनसाइड स्टोरी की होगी. एक ऐसा सीक्रेट ऑपरेशन, जिसकी टाइमिंग और असर ने पाकिस्तान में ऐसा धमाका किया जिसकी गूंज आज तक सुनाई दे रही है, ऐसे में सवाल यही उठता है कि क्या यह भारत की झांकी है और असली पिक्चर क्या अभी बाकी है. रिपोर्ट देखिए- ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेनाओं के शौर्य और पराक्रम की वो मिसाल है, जिसने आतंक के आका पाकिस्तान को पस्त कर दिया. पुख्ता रणनीति सीक्रेट प्लानिंग एडवांस टेक्नोलॉजी और बेहतरीन कोऑर्डिनेशन के साथ तीनों सेनाओं ने पाकिस्तान को सबक सिखाया.

Advertisment

पहलगांव हमले के बाद पूरा देश गुस्से में था. पाकिस्तान को उसके किए की सजा देने की आवाजें हर कोने से उठ रही थी. वहीं सरकार और सेना जवाबी एक्शन के लिए अपना प्लान तैयार करने में लगी थी, किस तरह भारत ने पाकिस्तानी आतंकी की कमर तोड़ी जाए. इस बीच किस तरह ऑपरेशन सिंदूर नाम पड़ा, इसका एक-एक सीक्रेट प्लान 23 अप्रैल यानी पहलगांव हमले की अगली सुबह से बनने लगा था. 

Operation Sindoor Video Operation Sindoor Update Operation Sindoor news Operation Sindoor Latest Video operation sindoor in hindi Operation Sindoor
Advertisment