Pahalgam Terror Attack
Pahalgam Terror Attack : इंडियन आर्मी के निशाने पर 14 आतंकी हैं. सुरक्षा एजेंसियों ने साफ कर दिया है कि कोई भी आतंकी बच नहीं पाएगा या तो आतंकियों को ढेर किया जाएगा या फिर उनके ठिकानों को तबाह कर दिया जाएगा.
Pahalgam Terror Attack : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद देश भर में गम और गुस्सा है. इस बीच खुफिया एजेंसियों ने जम्मू कश्मीर में सक्रिय 14 लोकल आतंकवादियों की एक लिस्ट तैयार कर ली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह लोकल आतंकी पाकिस्तानी दहशतगर्दों के मजबूत मददगार हैं. ना सिर्फ यह स्थानीय स्तर पर सपोर्ट और लॉजिस्टिक सहायता देते हैं बल्कि आतंकियों को पनाह और संसाधन भी मुहैया कराते हैं. सुरक्षा बलों ने तय कर लिया है कि अब इनका बारी-बारी से सफाया होगा. इन आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही शुरू हो चुकी है और इनके घरों को भी जल्द ही जमींदोज किया जाएगा.
खत्म किया जाएगा आतंकियों का नेटवर्क
सबसे पहले यह लोकल आतंकी ढेर होंगे. इन आतंकियों का चुन-चुन कर सफाया हो रहा है. इसके साथ ही इनके घरों पर भी बड़ा प्रहार होगा. इसकी शुरुआत भी हो चुकी है. पुलवामा और कुलगाम में आतंकियों के घरों को आईडी ब्लास्ट से ध्वस्त कर दिया गया. इंडियन आर्मी के निशाने पर 14 आतंकी हैं. सुरक्षा एजेंसियों ने साफ कर दिया है कि कोई भी आतंकी बच नहीं पाएगा या तो आतंकियों को ढेर किया जाएगा या फिर उनके ठिकानों को तबाह कर दिया जाएगा. एक के बाद एक इन 14 लोकल आतंकियों पर कार्रवाई का चक्र तेजी से घूम रहा है.