पटना: मुंबई में बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद बिहार के बाहुबली निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग पीछे पड़ गया है. पहले तो धमकियां मिली, और अब कातिल ने खुद का वीडियो बनाकर पप्पू यादव के मोबाइल नंबर पर ही भेज दिया कि वह 5 से 6 दिन में उसकी हत्या कर देगा.
बिहार में पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को रविवार को फिर से जान से मारने की धमकी मिली है. यादव के वाट्सएप नंबर पर एक वीडियो कॉल आई जिसमें वीडियो में मौजूद शख्स ने बताया कि वह लॉरेंस बिश्नाेई गैंग का व्यक्ति है. उस शख्स ने कहा कि पप्पू यादव की हत्या के लिए वह पटना पहुंच चुका है और 5 से 6 दिन में वह मार देगा. इस वाट्सएप वीडियो को पप्पू यादव ने खुद ही शेयर किया है.
हमारे सांसद महोदय को फिर से धमकी मिली है। सरकार ने कैसे कैसो को zplus सुरक्षा दे रखी है लेकिन हमारे जनप्रिय सांसद @pappuyadavjapl जी को नहीं देंगे।#पूर्णिया #purnea #PappuYadav pic.twitter.com/5ZWZh4zUo8
— Pankaj Bihari (@PankajBihari8) December 1, 2024
अब आप यह खबर भी पढ़ें- Pappu Yadav को फिर मिली लॉरेंस गैंग से धमकी, सांसद की जान को खतरा
शुक्रवार को भी मिली थी जान से मारने की धमकी
इससे पहले शुक्रवार को पप्पू यादव को एक धमकी भरा मैसेज मिला था. मैसेज में लिखा हुआ है ’आखिरी 24 घंटों में तेरी हत्या कर देंगे. हमारे साथियों की तैयारी मुकम्मल है. हमारे साथी तेरे बहुत पास पहुंच गए हैं. आखिरी 24 घंटे में तेरे गार्ड भी नहीं बचा सकेंगे. तुझे हैप्पी बर्थडे, लॉरेंस भाई और उनकी टीम की तरफ से. पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव एन्जॉय योर लास्ट डे.’ सांसद पप्पू यादव के पास ये मैसेज पाकिस्तान के नंबर से आया है. इस मैसेज के साथ एक विस्फोट का वीडियो भी भेजा गया है.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- Pappu Yadav ने लॉरेंस बिश्नोई को पहचानने से किया इनकार, कहा- ये कौन प्राणी?
‘दो टके का गुंडा’ कहकर फंस गए पप्पू यादव
मुंबई में बाबा सिद्दकी की हत्या के बाद पप्पू यादव ने कहा था कि लॉरेंस बिश्नोई ‘दो टके का गुंडा’ है. अगर मुझे परमिशन मिले तो 24 घंटे में उसके पूरे नेटवर्क को ध्वस्त कर दूंगा.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- 20 मिनट में Pappu Yadav के परिवार को खत्म करने की Lawrence Bishnoi गैंग ने दी धमकी, UAE से आया कॉल
फिर मिली धमकी पर धमकी
पप्पू यादव को उसके बाद से धमकी मिलने लगी थी कि 24 दिसंबर को जन्मदिन से पहले उसे ऊपर पहुंचा दिया जाएगा. इस धमकी की पुलिस में शिकायत भी की गई थी. पप्पू यादव के करीबियों ने इस धमकी को सीरियस लिया और उन्हें बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर भी गिफ्ट की थी. पप्पू यादव के घर अर्जुन भवन को भी उड़ाने तक की धमकी दी गई.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- पप्पू यादव को 24 घंटे में मौत देने की धमकी, पाकिस्तान से आया कॉल