Paris Olympics 2024: Neeraj Chopra को सिल्‍वर मेडल जीतने पर पीएम मोदी ने दी बधाई, बोले- "भारत खुश है ..."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक गेम्स में जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा के सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि, नीरज को रजत पदक जीतने पर बधाई. वह आने वाले अनगिनत एथलीटों को अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे.

author-image
Sourabh Dubey
New Update
neeraj chopra pm modi
Advertisment

Paris Olympics 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक गेम्स में जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा के सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि, नीरज को रजत पदक जीतने पर बधाई. वह आने वाले अनगिनत एथलीटों को अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे.

गौरतलब है कि, नीरज चोपड़ा लगातार दो ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले भारतीय ट्रैक-एंड-फील्ड एथलीट बन गए हैं. उन्होंने पेरिस ओलंपिक में गुरुवार रात पुरुषों के भाला फेंक फाइनल में रजत पदक अपने नाम किया है. भारत के लिए पेरिस ओलंपिक में ये पहला रजत पदक था. 

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- "नीरज चोपड़ा उत्कृष्ट व्यक्तित्व के धनी हैं! उन्होंने बार-बार अपनी प्रतिभा दिखाई है. भारत इस बात से खुश है कि वह एक और ओलंपिक सफलता के साथ वापस आये.. रजत पदक जीतने पर उन्हें बधाई दी" इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, "वह अनगिनत आगामी एथलीटों को अपने सपनों को आगे बढ़ाने और हमारे देश को गौरवान्वित करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे." देखिए पीएम मोदी का एक्स पोस्ट: 

साथ ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी भारतीय जेवलिन थ्रो खिलाड़ी को बधाई देते हुए कहा कि, उनकी उपलब्धि पीढ़ियों को प्रेरित करेगी. राष्ट्रपति ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि, "नीरज चोपड़ा को पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीतने और इतिहास रचने पर हार्दिक बधाई. वह लगातार दो ओलंपिक खेलों में एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं. भारत को उन पर गर्व है.” 

इसके अलावा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, नितिन गड़करी समते अन्य दिग्गज नेताओं ने उन्हें बधाई दी. 

Neeraj Chopra
Advertisment
Advertisment
Advertisment