Parliament Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने वाला है. संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने शीतकालीन सत्र के बारे में बताया कि सत्र 25 नवंबर से 20 दिसंबर तक चलेगा. सत्र की शुरुआत परंपरागत राष्ट्रपति के अभिभाषण से होगी. इस बार संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान, दोनों सदनों में कई अहम विधायकों पर चर्चा होगी. सरकार एक देश-एक चुनाव के मुद्दे पर चर्चा कर सकती है.
संसद सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चल सके, इसके लिए सरकार और लोकसभा स्पीकर सर्वदलीय बैठक कर सकते हैं.
आक्रामक रह सकता है शीतकालीन सत्र
दो नवंबर को आई सूचना के मुताबिक, संसद के शीतकाली सत्र में वन नेशन-वन इलेक्शन और वक्फ कानून में संशोधन के लिए पेश विधेयक पर चर्चा हो जाए. शीतकालीन सत्र काफी आक्रामक रह सकता है. बता दें, वन नेशन और वन इलेक्शन के प्रस्तानव को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है और अब शीतकालीन सत्र में विधेयक पारित कराने पर जोर दिया जाएगा.
सरकार ने संविधान दिवस के लिए की कई तैयारियां
सूत्रों की मानें तो 26 नवंबर को संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर पुराने संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में विशेष संयुक्त बैठक का आयोजन होगा. सरकार ने इसके लिए व्यापक योजना बनाई है. जिसमें भित्ती चित्र का निर्माण संविधान सभा की बहसों का विभिन्न भाषाओं में अनुवाद कराना और सार्वजनिक मार्च का आयोजन कराना शामिल है.