Advertisment

Parliament Winter Session Live: शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन संसद के दोनों की कार्यवाही स्थगित

Parliament Winter Session Live: संसद के शीतकालीन सत्र की सोमवार से शुरुआत हो गई. इस सत्र में सरकार ने कुल 16 विधेयकों को सूचीबद्ध किया है. संसद का ये सत्र 25 नवंबर से 20 दिसंबर तक चलेगा.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
PM  Modi Speech

Parliament Winter Session (Sansad TV)

Advertisment

Parliament Winter Session Live: संसद का शीकतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया. इस सत्र में सरकार ने विचार के लिए वक्फ (संशोधन) विधेयक समेत 16 विधेयकों की सूची लिस्ट कराई है. फिलहाल लोकसभा में आठ और राज्यसभा में दो विधेयक लंबित हैं. संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से 20 दिसंबर तक चलेगा. इस सत्र में कुल 19 बैठकें होंगी.

शीतकालीन सत्र से पहले पीएम मोदी का संबोधन

शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के हंस द्वार से अपना संबोधन दिया. जिसमें पीएम मोदी ने कहा कि ये शीतकालीन सत्र है और माहौल भी शीत ही रहेगा. पीएम मोदी ने कहा कि 2024 का ये अंतिम कालखंड चल रहा है, देश पूरे उमंग और उत्साह के साथ 2025 की तैयारियों में लगा हुआ है.

ये भी पढ़ें: Indian Railway: ट्रेनों पर पड़ रहा मौसम का असर, डेढ दर्जन गाड़ियां चल रहीं लेट, यहां देखें पूरी लिस्ट

पीएम मोदी ने कहा कि संसद का ये सत्र अनेक प्रकार से विशेष है. सबसे बड़ी बात है. हमारे संविधान के 75 साल की यात्रा. 75वें साल में उसका प्रवेश ये अपने आप में लोकतंत्र के लिए एक बहुत ही उज्जवल अवसर है. कल संविधान सदन में सब मिलकर के इस संविधान के 75वें वर्ष की उसकी उत्सव की मिलकर के शुरुआत करेंगे.

ये भी पढ़ें: School Winter Vacations: स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की हुई घोषणा, इतने दिन बंद रहेंगे विद्यालय

संविधान उत्तम दस्तावेज- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि संविधान निर्मातों ने संविधान निर्माण करते समय एक-एक बिंदु पर बहुत विस्तार से बहस की है और तब जाकर के ऐसा उत्तम दस्तावेज हमें प्राप्त हुआ है. उसकी महत्वपूर्ण इकाई है उसकी संसद. पीएम मोदी ने कहा कि हमारे सांसद भी और हमारी संसद भी पार्टियामेंट में स्वस्थ चर्चा हो, ज्यादा से ज्यादा लोग चर्चा में अपना योगदान दें, दुर्भाग्य से कुछ लोगों ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए जिनको जनता ने अश्वीकार किया है.

नए सांसदों के अधिकार को लेकर बोले पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि वे संसद को भी मुट्ठीभर लोगों के हुडदंग बाजी से कंट्रोल करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं. उनका अपना मकसद तो संसद की गतिविध को रोकने से ज्यादा सफल नहीं होता है. और देश की जनता उनके सारे व्यवहारों को काउंट करती है और जब समय आता है तो सजा भी देती है लेकिन सबसे ज्यादा पीड़ा की बात ये है कि जो नए सांसद होते हैं नई विचार नई ऊर्जा लेकर आते हैं, ये किसी एक दल में नहीं सभी दल में आते हैं उनके अधिकारों को कुछ लोग दबोच देते हैं,

सदन में बोलने का उनको अवसर तक नहीं मिलता है, लोकतांत्रिक परंपरा में हर पीढ़ी का काम है आने वाले पीढ़ियों को तैयार करे. लेकिन 80-80, 90-90 बार जनता ने जिनको लगातार नकार दिया है वे न संसद में चर्चा होने देते हैं ना लोकतंत्र की भावना का सम्मान करते हैं ना ही लोगों की आकांक्षाओं का महत्व समझते हैं उनका उनके प्रति कोई दायित्व है उसकी भी महत्व नहीं समझ पाते हैं. इसका परिणाम ये है कि वे जनता की उम्मीदों पर कभी भी खरे नहीं उतरते. इसके परिणाम स्वरूप जनता को बार-बार उनके रिजेक्ट करना पड़ रहा है. 

पीएम मोदी ने कहा कि ये सदन लोकतंत्र की 2024 के संसद के चुनाव के बाद देश की जनता को अपने-अपने राज्यों में कुछ स्थानों पर अपनी भावना, अपने विचार अपनी प्रकट करने का अवसर मिला है. उसमें भी 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजों को और अधिक ताकत दी गई है राज्यों के द्वारा. और अधिक बल प्रदान किया गया है, और अधिक समर्थन का व्यास बढ़ा है.

'जनता की भावनाओं का आदर करना लोकतंत्र की शर्त'

पीएम मोदी ने कहा कि लोकतंत्र की ये शर्त है कि हम जनता जनार्दन की भावनाओं का आदर करें, उनकी आशा अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए दिन रात मेहनत करें. मैं बार-बार खासकर विपक्ष के साथियों से आग्रह करता रहा हूं कि कुछ विपक्ष बहुत जिम्मेदारी से व्यवहार करते भी हैं. उनकी भी इच्छा रहती है कि सदन में सुचारू रूप से काम हो, लेकिन लगातार जिनको जनता ने नकार दिया है वो अपने साथियों की बात को भी दबोच लेते थे उनकी भावनाओं का भी अनादर करते हैं लोकतंत्र की भावनाओं का भी अनादर करते हैं मैं आशा करता हूं कि हमारे नए साथियों को अवसर मिले, सभी दल में नए साथी उनके पास नए विचार हैं भारत को आगे ले जाने के लिए नई-नई कल्पनाएं हैं. और आज विश्व भारत की तरफ बहुत आशाभरी नजर से देख रहा है.   

  • Nov 25, 2024 12:11 IST
    अदाणी मामले पर क्या बोले कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम

    Parliament Winter Session Live: संसद के शीतकालीन सत्र में शामिल होने पहुंचे कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा कि, "पिछली लोकसभा से मेरा अनुभव यह है कि अध्यक्ष, जो पद पर बने रहते हैं, कभी भी स्थगन प्रस्ताव की अनुमति नहीं देंगे. अडानी मुद्दे पर निश्चित रूप से संयुक्त संसदीय समिति की जांच की आवश्यकता है. जहां तक ​​जनता के फैसले का सवाल है, मेरा मतलब है कि अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नतीजे आए हैं. झारखंड में इंडिया गठबंधन की शानदार जीत के बारे में प्रधानमंत्री का क्या कहना है?"



  • Nov 25, 2024 12:03 IST
    शीतकालीन सत्र पर क्या बोले डीएमके सांसद तिरुचि शिवा

    Parliament Winter Session Live: संसद के शीतकालीन सत्र पर डीएमके सांसद तिरुचि शिवा ने कहा कि, "संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है, हमारे पास सदन में उठाने के लिए कई मुद्दे हैं. कल सरकार द्वारा आयोजित सर्वदलीय सदन के नेताओं की बैठक में, हमने अपने सभी मुद्दे व्यक्त किए. विपक्षी दलों की बैठक में हम अपनी रणनीति बनाएंगे कि सदन में कैसे काम करना है.''



  • Nov 25, 2024 12:01 IST
    साइकिल से संसद पहुंचे टीडीसी सांसद

    Parliament Winter Session Live: संसद के शीतकालीन सत्र में शामिल होने के लिए सभी पार्टियों के सांसद संसद भवन पहुंच रहे हैं. बीच टीडीपी सांसद अलप्पा नायडू कलीसेट्टी साइकिल से संसद भवन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पीले रंग के पारंपरिक वस्त्र पहने हुए थे, साथ ही उनकी साइकिल का रंग भी पीला ही नजर आया.



  • Nov 25, 2024 11:59 IST
    संसद पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह

    Parliament Winter Session Live: संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है. शीतकालीन सत्र में शामिल होने के लिए गृह मंत्री शाह भी संसद पहुंच गए हैं. बता दें कि संसद का शीतलाकीन सत्र 25 नवंबर से 20 दिसंबर तक चलेगा.



  • Nov 25, 2024 11:57 IST
    वक्फ बिल पर क्या बोले टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी

    Parliament Winter Session Live: संसद सत्र से पहले टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि, "हमने लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात की है, जेपीसी अध्यक्ष हमारी बात नहीं सुन रहे हैं, रिपोर्ट जल्दबाजी में नहीं दी जा सकती. अध्यक्ष ने कहा कि वह इसका सम्मान करते हैं, हमारी भावनाएं हैं और वह समय बढ़ाएंगे, सभी हितधारकों को सुना जाएगा."



  • Nov 25, 2024 11:53 IST
    संभल का विषय बड़ा विषय- चंद्रशेखर आजाद

    Parliament Winter Session Live: संसद की शीतकालीन सत्र में शामिल होने संसद पहुंचे आजाद समाज पार्टी के सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि संसद में संभल का विषय भी उठना चाहिए. उन्होंने कहा कि ये बड़ा मामला है चार लोगों की जान जाना अहमियत रखती है. उन्होंने कहा कि हिंसा किसी भी तरह से ठीक नहीं है. उन्होंने कहा ऐसे मामले देश को नुकसान पहुंचाएंगे.



  • Nov 25, 2024 11:49 IST
    ओडिशा को विशेष राज्य का दर्जा कराने की मांग- बीजेपी सांसद सस्मित पात्रा

    Parliament Winter Session Live: संसद के शीतकालीन सत्र पर बीजेडी सांसद सस्मित पात्रा ने कहा कि, "हम ओडिशा को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग उठाएंगे. बीजेपी ने 2014 में चुनावी घोषणापत्र के दौरान स्पष्ट किया था कि अगर वे सत्ता में आए तो वे ओडिशा को विशेष राज्य का दर्जा देंगे." उन्होंने कहा कि बीजेपी ने ओडिशा को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया, लेकिन इसके बावजूद वे इस पर चुप हैं. इसके साथ ही उन्होंने वक्फ विधेयक संशोधन पर सख्प आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि उन मुद्दों को उठाया जाएगा और ऐसा कुछ नहीं किया जाना चाहिए, जिससे इस देश के अल्पसंख्यक प्रभावित हों.



  • Nov 25, 2024 11:45 IST
    संसद पहुंचे सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेद

    Parliament Winter Session Live: भारतीय सेना के थल सेनाध्यक्ष (सीओएएस) जनरल उपेन्द्र द्विवेदी संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन संसद पहुंचे. बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से 20 दिसंबर तक चलेगा.



  • Nov 25, 2024 11:43 IST
    सरकार को महत्वपूर्ण मुद्दों पर करनी चाहिए चर्चा- गौरव गोगोई

    Parliament Winter Session Live: संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि, "आज मल्लिकार्जुन खड़गे के दफ्तर में इंडिया गठबंधन की बैठक है, हम वहां रणनीति तय करेंगे. सरकार अर्थव्यवस्था, सामाजिक न्याय, कानून और व्यवस्था के मामले  से भागने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि मणिपुर, किसानों का संकट, अनुसूचित जाति जैसे मुद्दों से देश प्रभावित हो रहा है. सरकार को इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए.

     



PM modi Narendra Modi Parliament Winter Session Parliament Winter Sessions Parliament winter session 2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment