PM मोदी ने रच दिया इतिहास, इस देश की संसद को संबोधित करने वाले पहले प्रधानमंत्री बने

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घाना के राष्ट्रपति ने द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना से सम्मानित किया. यह घाना का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घाना के राष्ट्रपति ने द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना से सम्मानित किया. यह घाना का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
PM Modi in Ghana

PM Modi in Ghana Photograph: (Social Media)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पांच देशों की विदेश यात्रा के लिए घाना पहुंचे. पीएम मोदी की यह यात्रा अफ्रीका महाद्वीप में भारत की कूटनीतिक पहुंच का नया संकेत है. पीएम मोदी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया. घाना में रहने वाले 15 हजार से ज्यादा भारतीय मूल के नागरिकों को पीएम मोदी ने भारत के सांस्कृतिक राजदूत बताया. आइए, इस यात्रा से जुड़ी 10 अहम बातों को जानते हैं...

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- 'हमारे पास केवल 30 सेकंड का समय था', ब्रह्मोस के कारण क्यों कांप रहा था पूरा पाकिस्तान, शहबाज शरीफ के करीबी का खुलासा

नरेंद्र मोदी घाना का दौरा करने वाले भारत के तीसरे प्रधानमंत्री

नरेंद्र मोदी घाना का दौरा करने वाले भारत के तीसरे प्रधानमंत्री हैं. इससे पहले साल 1957 में पंडित जवाहरलाल नेहरू और साल 1995 में नरसिम्हा राव ने इस देश की यात्रा की थी. इसके 30 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने घाना का दौरा किया है. 21 तोपों की सलामी के साथ पीएम मोदी का स्वागत अद्भुत रहा. अकरा के कोटोका इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा ने 21 तोपों की सलामी के साथ प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को घाना की संसद के विशेष सत्र को संबोधित करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गए. उन्होंने लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने और वैश्विक शासन में वैश्विक दक्षिण की आवाज को बुलंद करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया.

यह खबर भी पढ़ें-  ये कैसा झरना, जो उल्टा बहता है...नीचे गिरने की बजाए ऊपर चढ़ता है पानी! वीडियो वायरल

द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना से सम्मानित

इसके बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घाना के राष्ट्रपति ने द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना से सम्मानित किया. यह घाना का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है. इसके साथ ही पीएम मोदी को मिलने वाले अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों की संख्या 24 हो गई है. पीएम मोदी ने इस सम्मान को युवाओं के उज्ज्वल भविष्य, उनकी आकांक्षाओं, देश की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता और भारत-घाना के बीच ऐतिहासिक संबंधों को समर्पित किया है. इस यात्रा का मकसद दोनों देशों के बीच के रिश्ते को मजबूत बनाना था. भारत ने घाना के साथ चार द्विपक्षीय समझौते किए. इसमें भारत-घाना के बीच संस्कृति के आदान-प्रदान के कार्यक्रम पर एमओयू, भारतीय मानक ब्यूरो और घाना स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी के बीच एमओयू, आईटीएम (घाना) और आईटीआरए (भारत) के बीच एमओयू और संयुक्त आयोग बैठक पर एमओयू शामिल हैं.

pm modi news in hindi pm modi news today pm modi news PM Modi Ghana visit PM Modi in Ghana
Advertisment