Har Ghar Tiranga: PM मोदी ने की 'हर घर तिरंगा अभियान' की शुरुआत, 'X' पर बदली प्रोफाइल फोटो

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी प्रोफाइल तस्वीर को 'तिरंगा' में बदल दिया है. मोदी ने हर घर तिरंगा अभियान तहत ये पहल की है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने नागरिकों से 'हर घर तिरंगा' अभियान से जुड़ने का आग्रह भी किया है. 

author-image
Sourabh Dubey
New Update
pm modi
Advertisment

Har Ghar Tiranga: पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत कर दी है. मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने ऑफिशियल हैंडल की प्रोफाइल बदलकर 'तिरंगा' कर ली है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने भारतीय नागरिकों से 'हर घर तिरंगा' अभियान से जुड़ने का आग्रह किया है. 

पीएम मोदी ने अपने एक्स पोस्ट पर लिखा- जैसे-जैसे इस वर्ष का स्वतंत्रता दिवस नजदीक आ रहा है, आइए फिर से #हरघरतिरंगा को एक यादगार जन आंदोलन बनाएं. मैं अपनी प्रोफ़ाइल तस्वीर बदल रहा हूं और मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि, आप भी ऐसा करके हमारे तिरंगे का जश्न मनाने में मेरे साथ शामिल हों. और हां, अपनी सेल्फी https://hargartiranga.com पर जरूर शेयर करें. देखिए पोस्ट: 

 

क्या है हर घर तिरंगा अभियान?

हर घर तिरंगा एक अभियान है जो लोगों को 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगे को घर लाने और फहराने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए शुरू किया गया है. यह अभियान लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाने और भारतीयों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए शुरू किया गया है.

Advertisment
Advertisment
Advertisment