Shibu Soren Death: शिबू सोरेन के निधन पर पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी तक ने जताया दुख, कही ये बातें

Shibu Soren Death: झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन का निधन हो गया है. उनके निधन पर पीएम मोदी सहित देश के तमाम नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

Shibu Soren Death: झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन का निधन हो गया है. उनके निधन पर पीएम मोदी सहित देश के तमाम नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
PM Modi Expressed Sad on Shibu Soren Death news in hindi

Shibu Soren Death

Shibu Soren Death: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का निधन हो गया है. 81 साल की आयु में उन्होंने इस जहां को अलविदा कहा. आदिवासियों के प्रमुख नेता शिबू सोरेन के निधन के बारे में हेमंत सोरने ने कहा कि आज में शून्य हो गया. बता दें, दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में दिशोम गुरुजी ने 8.56 बजे अंतिम सांसे लीं.

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश के तमाम नेताओं ने उनके निधन पर दुख जताया है. किस नेता ने निधन पर क्या कहा, आइये जानते हैं….

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि शिबू सोरेन जी जमीनी नेता थे. उन्होंने जनता के प्रति अटूट समर्पण के साथ सार्वजनिक जीवन में ऊंचाइयों को छुआ. वे आदिवासी समुदायों, गरीबों और वंचितों के सशक्तिकरण के लिए समर्पित थे. उनके निधन से दुःख हुआ है. उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मैंने बात की और संवेदना व्यक्त की. ॐ शांति.

क्या बोले गृहमंत्री शाह

देश के गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर कहा कि ‘झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिबू सोरेन जी के निधन की सूचना अत्यंत दु:खद है. झारखंड में जनजातीय समाज के अधिकारों और उनके सशक्तीकरण के लिए उन्होंने दशकों तक संघर्ष किया. अपने सहज व्यक्तित्व और सरल स्वभाव से वे जन-जन से जुड़े. ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल सोरेन परिवार और उनके प्रशंसकों व समर्थकों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें.’

क्या बोले सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदिकत्यनाथ ने भी निधन पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि ‘झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिबू सोरेन जी का निधन अत्यंत दुःखद है. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! जनजातीय समाज के उन्नयन में उन्होंने अपना जीवन समर्पित कर दिया. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को सद्गति एवं उनके शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.’

क्या बोले राहुल गांधी

कांग्रेस सासंद राहुल गांधी ने दुख जताते हुए एक्स पर कहा कि ‘झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और JMM के वरिष्ठ नेता शिबू सोरेन जी के निधन का समाचार सुनकर गहरा दुख हुआ. आदिवासी समाज की मज़बूत आवाज़, सोरेन जी ने उनके हक और अधिकारों के लिए आजीवन संघर्ष किया. झारखंड के निर्माण में उनकी भूमिका को हमेशा याद रखा जाएगा. हेमंत सोरेन जी और पूरे सोरेन परिवार के साथ-साथ गुरुजी के सभी समर्थकों को गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.’

क्या बोलीं प्रियंका गांधी

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने भी निधन पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि ‘झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक श्री शिबू सोरेन जी के देहांत का समाचार अत्यंत दुखद है. ईश्वर उन्हें श्रीचरणों में स्थान दें. मुख्यमंत्री हेमंत सोरन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन सहित समस्त परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. शिबू सोरेन जी आदिवासी, दलित और वंचित वर्गों की आवाज थे. उनका योगदान सदैव स्मरणीय एवं प्रेरणादायक रहेगा.’

Shibu Soren Shibu Soren Death
Advertisment