सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी को चांदी का कैंडल स्टैंड गिफ्ट किया है. दरअसल, हाल ही में रियो डी जेनेरियो में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन हुआ था.
इस दौरान पीएम मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी को चांदी का कैंडल स्टैंड उपहार स्वरूप दिया. यह गिफ्ट भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और शिल्प कौशल को प्रदर्शित करता है, जो भारत और इटली के बीच बढ़ते कूटनीतिक संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने का प्रतीक है.
किन-किन मुद्दों को लेकर बनी सहमति
जी20 शिखर सम्मेलन में दोनों नेताओं की मुलाकात ने भारत और इटली के रणनीतिक संबंधों को नई दिशा दी. इस बैठक के दौरान, बिजनेस, डिफेंस, साइंस और टेक सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में साझेदारी को मजबूत करने के लिए 2025-29 तक की रणनीतिक योजना पर सहमति बनी. दोनों देशों ने स्वच्छ ऊर्जा, अंतरिक्ष अनुसंधान, और शैक्षिक सहयोग में आपसी प्रयासों को बढ़ावा देने का भी वादा किया.
ये भी पढ़ें- कर्मचारियों की हो गई बल्ले-बल्ले, सरकार ने सैलरी में किया इतना इजाफा
ऐसे मजबूत होते हैं रिश्ते
उपहार के इस आदान-प्रदान को भारत-इटली के मजबूत होते रिश्तों का प्रतीक माना जा रहा है. इससे पहले भी, पीएम मोदी और मेलोनी ने 2024 के शुरुआत में भारत में हुई बैठकों में आपसी सहयोग बढ़ाने की इच्छा जताई थी. इस बार का उपहार भारतीय कारीगरों की कला और परंपरा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का भी एक माध्यम बना है.
यह मुलाकात न केवल द्विपक्षीय रिश्तों को मजबूत करने में सहायक रही, बल्कि सांस्कृतिक और आर्थिक सहयोग को भी नई ऊंचाई पर ले जाने का अवसर साबित हुई. ऐसे उपहार और प्रतीकात्मक इशारे, राजनयिक संबंधों को मानवीय और सांस्कृतिक जुड़ाव का आधार देते हैं.
ये भी पढ़ें- मणिपुर हिंसा के बीच केंद्र ने लिया बड़ा फैसला, राज्य में तैनात की जाएंगी CAPF की अतिरिक्त 90 कंपनियां