'मन की बात' में आज पीएम मोदी ने एनिमेशन के फील्ड पर विस्तार से चर्चा की. 28 अक्टूबर को वर्ल्ड एनिमेशन डे मनाया जा रहा है. ऐसे में पीएम मोदी ने देश में इस सेक्टर पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि एनिमेशन की दुनिया में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है. यहां के गेमर्स काफी पापूलर हो रहे हैं. नई-नई कहानियां एनिमेशन के माध्यम से पेश की जा रही है. डिजनी और वॉनर्स ब्रदर्स के साथ मिलकर कई भारतीय कंपनियां काम कर रही हैं. पीएम ने युवाओं से अपील की वह इस सेक्टर को एक्सप्लोर करें, क्या पता अगला वायरल एनिमेशन आपसे निकले. उन्होंने कहा कि वीआर की मदद से अब लोग वर्चुअल टूरिजम कर सकते हैं. लोग घर बैठे अलोरा की केव देख सकते हैं. वाराणसी के घाट को एक्सप्लोर कर सकते हैं. इस वजह से वो असल जिंदगी में इन जगहों को देखने के लिए प्रेरित होते हैं.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: कांग्रेस ने तीसरी, एनसीपी ने दूसरी तो मनसे ने पांचवी लिस्ट जारी की, इन नेताओं को यहां से मैदान में उतारा
तीन चरणों पर काम करना चाहिए
पीएम डिजिटल एरेस्ट पर भी चर्चा की. उन्होंने, इस दौरान एक आडियो भी सुनाया. इसमें एक अधिकारी शख्स को धमकाने का काम कर रहा है. पीएम ने कहा कि यह कोई मनोरंजन वाला आडियो नहीं है. इसमें एक आदमी दूसरे शख्स को डिजिटल अरेस्ट कर रहा है. पीएम ने कहा कि यह लोग आम जनता पर दबाव बनाते हैं और लोगों को ठगने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि जनता को ऐसे मामलों में तीन चरणों पर काम करना चाहिए. ये है रुको, सोचो और एक्शन लो. उन्होंने कहा ऐसे काल आने पर आपको घबराने की जरूरत नहीं है. उन्हें किसी तरह की जानकारी को देने से पहले सोचना चाहिए. इसके बाद आप साइबर सेल में शिकायत कर सकते हैं.
महापुरुषों के सामने चुनौतियां अलग-अलग थीं: पीएम मोदी
31 अक्टूबर से सरदार पटेल की 150वीं जयंती वर्ष की शुरुआत होगी. इसके बाद 15 नवंबर से भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती वर्ष की शुरुआत होगी. इन दोनों महापुरुषों के सामने चुनौतियां अलग-अलग थीं. उनका विजन एक ही था, ‘देश की एकता’…”
पीएम मोदी ने आगे कहा, अगर आप मुझसे पूछें कि मेरे जीवन के सबसे यादगार पल क्या रहे, तो कितने ही वाकये याद आते हैं. लेकिन, इसमें भी एक पल ऐसा है जो बहुत खास है, वो पल था, जब पिछले साल 15 नवंबर को मैं भगवान बिरसा मुंडा की जन्मजयंती पर उनकी जन्मस्थली झारखंड के उलिहातू गांव गया था. इस यात्रा का मुझ पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ा.”