Advertisment

PM मोदी आज गुजरात को देंगे करोड़ों को सौगात, देश के पहले निजी मिलिट्री एयरक्राफ्ट प्लांट का करेंगे उद्घाटन

PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसमें भारत का पहला निजी मिलिट्री एयरक्राफ्ट प्लांट का उद्घाटन भी शामिल है.

author-image
Suhel Khan
New Update
PM Modi Gujarat visit

पीएम मोदी आज गुजरात को देंगे करोड़ों की सौगात (Social Media)

Advertisment

PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (सोमवार) गुजरात के दौरे पर रहेंगे. जहां वह राज्य और राष्ट्र को करोड़ों रुपये की सौगात देंगे. पीएम मोदी अपने इस दौरे के दौरान स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज के साथ वडोदरा में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) के टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन भी करेंगे. बता दें कि देश के पहले निजी एयरक्राफ्ट प्लांट में मिलिट्री एयरक्राफ्ट सी-295 का उत्पादन किया जाएगा.

C295 एयरक्राफ्ट का किया जाएगा उत्पादन

बता दें कि इस फैक्ट्री में सीएएसएल 40 सी-295 एयरक्राफ्ट का उत्पादन करेगा. जो भारत में पहली मिलिट्री एयरक्राफ्ट के लिए पहली निजी असेंबली लाइन होगी. जिसमें एयरक्राप्ट की निर्माण, असेंबली, टेस्टिंग, डिलीवरी और रखरखाव से जुड़े सभी महत्वपूर्ण काम किए जाएंगे. बता दें कि इस फैक्ट्री का निर्माण टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) कैंपस में किया गया है. C-295 कार्यक्रम के तहत कुल 56 विमानों का निर्माण किया जाएगा. इनमें से 16 स्पेन से एयरबस द्वारा सीधे डिलीवर किए जा रहे हैं. जबकि बाकी 40 भारत में बनाए जाएंगे. टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड भारत में इन 40 विमानों का निर्माण करेगी. जो देश में निजी क्षेत्र की पहली फाइनल असेंबली लाइन होगी.

ये भी पढ़ें: नामांकन को बचे सिर्फ 2 दिन, MVA में 41 तो महायुति में 73 सीटों पर फंसा पेच, अबतक नहीं उतारे उम्मीदवार

पीएम मोदी ने रखी था फैक्ट्री की आधारशिला

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2022 में सी295 विमान फैक्ट्री की आधारशिला रखी थी. जहां अब सी295 विमानों के निर्माण से लेकर असेंबली, परीक्षण और योग्यता, विमान के पूरे जीवनचक्र की डिलीवरी से लेकर रखरखाव तक पूरी पारिस्थितिकी तंत्र को विकसित किया जाएगा. बता दें कि फैक्ट्री में बनने वाले सी295 विमानों के निर्माण में टाटा के साथ भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड जैसी प्रमुख रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयां, निजी सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम भी इस कार्यक्रम में अहम योगदान देंगे.

ये भी पढ़ें: 28 October 2024 Ka Rashifal: वृषभ, मिथुन, कर्क, धनु समेत इन राशि के जातकों के लिए बेहद खास रहेगा आज का दिन, जानें अन्य का हाल!

4800 के प्रोजेक्ट्स की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वडोदरा में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. जिसमें विमान निर्माण फैक्ट्री का उद्घाटन भी शामिल है. इसके लिए पीएम मोदी वडोदरा के लक्ष्मी विलास पैलेस पहुंचेंगे. इसके बाद वह अमरेली जाएंगे, जहां से वह भारत माता सरोवर का उद्घाटन करेंगे. वे 4,800 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इन विकास परियोजनाओं गुजरात के अमरेली, मोरबी, जामनगर, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जूनागढ़, बोटाद और कच्छ जिलों को लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें: VIDEO: 'तुमको कुछ नहीं पता', स्टंपिंग पर बहस करते हुए वाइफ साक्षी ने धोनी को करा दिया था चुप

इन परियोजनाओं को करेंगे शिलान्यास

पीएम मोदी आज 2,800 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इनमें NH 151, NH 151A और NH 51 के विभिन्न भागों की फोर-लेनिंग और जूनागढ़ बाईपास का काम शामिल हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी जामनगर जिले के ध्रोल बाईपास से मोरबी जिले के अमरान तक शेष खंड की फोर-लेनिंग परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे. इसके साथ ही करीब 1,100 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई भुज-नलिया रेल गेज परिवर्तन परियोजना का भी आज उद्घाटन किया जाएगा.

PM modi Prime Minister Narendra Modi pm-modi-gujarat-visit gujarat-news Development Projects
Advertisment
Advertisment
Advertisment