PM Modi Birthday: अपने 75वें जन्मदिन पर मध्य प्रदेश को कई सौगात देंगे PM मोदी, देशभर में रक्तदान शिविरों का होगा आयोजन

PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (17 सितंबर) को अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपने 75वें जन्मदिन के अवसर पर पीएम मोदी मध्य प्रदेश को कई परियोजनाओं की सौगात देंगे.

PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (17 सितंबर) को अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपने 75वें जन्मदिन के अवसर पर पीएम मोदी मध्य प्रदेश को कई परियोजनाओं की सौगात देंगे.

author-image
Suhel Khan
New Update
pm modi 75th birthday

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Photograph: (DD)

PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (17 सितंबर) को 75 वर्ष के हो रहे हैं. पीएम मोदी का जन्म 17 सितंबर, 1950 को गुजरात के मेहसाणा के वडनगर में हुआ था. वे गुजरात के लगातार तीन बार मुख्यमंत्री रहे और 2014 से लगातार तीसरी बाद देश के प्रधानमंत्री हैं. अपने 75वें जन्मदिन के अवसर पर पीएम मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. जहां धार में वे कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

Advertisment

पीएम मोदी इन अभियानों का करेंगे शुभारंभ

पीएम मोदी का जन्मदिन मनाने के लिए बीजेपी ने तमाम तैयारियां की हैं. पीएम मोदी अपने जन्मदिन के अवसर पर कई नई जनकल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत करेंगे. साथ ही मध्य प्रदेश को कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. इस दौरान पीएम मोदी मध्य प्रदेश के भैंसाला से स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार और पोषण अभियान का शुभारंभ करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण करेंगे. वहीं बीजेपी देशभर में रक्तदान शिविरों का आयोजन करेगी. पीएम मोदी का जन्मदिन 15 दिनों तक सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जाएगा.

बता दें कि बीजेपी हर साल पीएम मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में सेलिब्रेट करती है. इस साल भी पीएम मोदी का जन्मदिन सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है. इस अवसर पर कहीं स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है तो वहीं कहीं रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार और पोषण अभियान के तहत पूरे देश में एक लाख से ज्यादा हेल्थ कैंप लगाए जाएंगे. जहां महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ बच्चों के पोषण की भी व्यवस्था की गई है.

देशभर में किया जा रहा रक्तदान शिविरों का आयोजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बीजेपी ने पूरे देश में रक्तदान शिविर लगाए हैं. जहां बीजेपी कार्यकर्ता रक्तदान कर रहे हैं. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी दिल्ली के एक रक्तदान शिविर में ब्लड डोनेट किया. मोदी मोदी के जन्मदिन पर केंद्र सरकार की 11 साल की उपलब्धियों को लेकर हर जिले में प्रबुद्ध जनों से संपर्क किया जा रहा है. साथ ही गोष्ठियों का आयोजन हो रहा है. बता दें कि बीजेपी ने लक्ष्य रखा है कि पूरे देश में 15 करोड़ पेड़ लगाए जाएं.

ये भी पढ़ें: Modi@75: 2014 से शुरू पीएम मोदी के कार्यकाल ने बदली देश की दिशा, 11 वर्षों में लिए अहम फैसले

ये भी पढ़ें: PM Modi@75: तीन बार मां के आंचल की छांव में पीएम मोदी ने बनाया जन्मदिन, तो सात बार ऐसे किया सेलिब्रेट

PM Modi Birthday PM modi pm modi 75 PM Modi 75th birthday PM Modi 75th Birthday Special PM Modi@75
Advertisment