The Sabarmati Report: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को केंद्रीय मंत्रियों और फिल्म निर्माताओं के साथ 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म देखी. इस फिल्म को दिखाने के लिए संसद भवन परिसर की लाइब्रेरी में स्पेशल स्क्रीनिंग की गई थी. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री, सांसदों के अलावा फिल्म निर्माता और फिल्म से जुड़े एक्सटर्स भी शामिल हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, "'द साबरमती रिपोर्ट' की स्क्रीनिंग में एनडीए के साथी सांसदों के साथ शामिल हुआ. मैं फिल्म के निर्माताओं के प्रयासों की सराहना करता हूं."
संसद परिसर की लाइब्रेरी में हुई स्पेशल स्क्रीनिंग
इस फिल्म को दिखाने के लिए संसद भवन परिसर की लाइब्रेरी में स्पेशल स्क्रीनिंग की गई. जिसमें अभिनेता विक्रांत मैसी, रिद्धी डोगरा, राशि खन्ना के अलावा जितेंद्र, फिल्म निर्माता एकता कपूर, निर्देशक धीरज सरना और फिल्म की टीम के अन्य सदस्य भी स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए. फिल्म की स्क्रीनिंग सोमवार शाम 4 बजे हुई.
ये भी पढ़ें: अब इस राज्य में तबाही मचा सकता है चक्रवाती तूफान फेंगल! IMD ने जारी किया रेड अलर्ट, स्कूल-कॉलेज बंद
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi watched the film 'The Sabarmati Report' at Balyogi Auditorium in Parliament today. Union Home Minister Amit Shah, Defence Minister Rajnath Singh and other MPs also watched the film with the PM. The cast of the film also joined them at… pic.twitter.com/MenCg66pZ9
— ANI (@ANI) December 2, 2024
स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद क्या बोले जितेंद्र
फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल होने के बाद अभिनेता जितेंद्र ने कहा कि मैंने आदरणीय प्रधानमंत्री से कहा कि, 'मैंने फिल्म लाइन में 50 साल काटे हैं लेकिन ये पहली बार है कि मेरी बेटी, मेरी कंपनी की वजह से आज मैं माननीय प्रधानमंत्री के साथ बैठकर फिल्म देख रहा हूं, तो उन्होंने कहा कि मैं भी प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार फिल्म देख रहा हूं.'
ये भी पढ़ें: भारत की ताकत में होगा इजाफा, जल्द नौसेना के बेड़े में शामिल होंगे 26 राफेल लड़ाकू विमान
#WATCH | Delhi: After watching his film 'The Sabarmati Report' with Prime Minister Narendra Modi, Actor Jeetendra says, "I told PM Modi that I have spent 50 years in the film industry and for the first time because of my daughter, I have watched a movie with PM. PM Modi told me… pic.twitter.com/kdkiA8cg4B
— ANI (@ANI) December 2, 2024
गोधरा दंगों पर आधारित है फिल्म
बता दें कि ये फिल्म गुजरात के गोधरा में 27 फरवरी 2002 को हुई साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगाने की घटना और उसके बाद हुए दंगों पर आधारित है. इस घटना में 59 लोगों की मौत हुई थी. उसके बाद गुजरात में दंगे भड़क गए थे. जिसमें एक हजार से ज्यादा लोग मारे गए थे. मरने वालों में मुस्लिम समुदाय के लोगों की संख्या ज्यादा थी. उस वक्त पीएम मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे. इस फिल्म में विक्रांत मैसी, रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना मुख्य किरदारों में हैं.
ये भी पढ़ें: Farmers Protest: दलित प्रेरणा स्थल पर किसानों का प्रदर्शन जारी, फिलहाल टाला दिल्ली कूच का इरादा