मालदीव के राष्ट्रपति डॉ.मोहम्मद मुइज्जू आज भारत की यात्रा पर होंगे. मुइज्जू की ये भारत की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी. इससे पहले वे जून 2024 में प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे. सीएम योगी महाकुंभ की तैयारियों को लेकर आज प्रयागराज के दौरे पर होंगे. अब महाकुंभ को शुरू होने में 100 दिन शेष रह गए हैं. सीएम योगी इस मौके पर महाकुंभ की वेबसाइट और मोबाइल एप को लॉन्च करने वाले हैं. आज यानि रविवार को अरविंद केजरीवाल जनता की अदालत लगाएंगे. यह अदालत छत्रशाल स्टेडियम में सुबह 11 बजे होगी.
प्रयागराज के दौरे पर होंगे सीएम योगी
संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ को शुरू होने में अब 100 दिन शेष रह गए हैं. एक कार्यक्रम में महाकुंभ का लोगो सीएम योगी जारी करेंगे. सीएम योगी इस दौरान महाकुंभ की वेबसाइट और मोबाइल एप को लॉन्च करने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: सिर्फ ये टीम मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन करेगी 6 खिलाड़ी, चुन-चुनकर तैयार किए हैं अपने खिलाड़ी
आज ग्वालियर बंद का आव्हान किया
ग्वालियर में आज भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 मैच होगा. दोनों देशों की टीमें ग्वालियर में होंगी. क्रिकेट मैच से पहले हिंदू महासभा ने विरोध जताया है. हिंदू महासभा ने क्रिकेट मैच के विरोध में आज ग्वालियर बंद का आव्हान किया. बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार को लेकर ये विरोध प्रदर्शन है.
सात मोर्चों पर अपना बचाव कर रहा इजराइल: PM नेतन्याहू
इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का कहना है कि उनके पास फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के लिए एक संदेश है. उन्होंने कहा, कि हम इजराइली दुश्मनों के खिलाफ सात मोर्चों पर लोहा ले रहे हैं. उन्होंने संदेश दिया कि हम गाजा में हमास के खिलाफ लड़ रहे हैं. उन्होंने हमारी हत्या की, बलात्कार किया, सिर काटा और जला दिया. हम लेबनान में दुनिया के सबसे भारी हथियारों से लैस आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह के खिलाफ भी लड़ रहे हैं. वह उत्तरी सीमा पर 7 अक्टूबर को बड़े नरसंहार की योजना तैयार कर रहा था. उसने करीब एक साल तक इजरायली कस्बों और शहरों पर हमला किया है.
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू भारत दौरे पर
मालदीव के राष्ट्रपति डॉ.मोहम्मद मुइज्जू आज यानि रविवार को भारत की राजकीय यात्रा पर होंगे. मुइज्जू की ये भारत की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी. इससे पहले वे जून 2024 में पीएम के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भारत पहुंचे थे.