/newsnation/media/media_files/2025/01/04/4NCqVNtPA7XbSlDD86li.jpg)
पीएम मोदी के साथ विकास सिक्का Photograph: (X/@vsikka)
PM Modi-Vishal Sikka Meeting on AI:अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के फील्ड में भारत का डंगा बजेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इंफोसिस के पूर्व सीईओ विशाल सिक्का के बीच भारत में एआई के विकास को लेकर बड़ी अहम मीटिंग हुई है. इस मीटिंग का मकसद भारत में इनोवेशन और युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देना है. इस उद्धेश्य को कैसे पाया जाए, इसको लेकर दोनों ने प्लानिंग भी की. आइए जानते हैं पीएम मोदी और विशाल सिक्का के बीच क्या बातचीत हुई है.
जरूर पढ़ें: Trump के शपथ ग्रहण से पहले India आएंगे अमेरिकी NSA, दौरे पर टिकीं दुनिया की निगाहें, जानिए- क्यों अहम?
‘AI में भारत को अग्रणी बनाने के लिए प्रतिबद्ध’
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर विशाल सिक्का संग मीटिंग के बारे में अहम जानकारी दी. पीएम मोदी ने भारत को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के अपने संकल्प को दोहराया. पीएम मोदी ने पोस्ट में लिखा, ‘यह वास्तव में एक ज्ञानवर्धक बातचीत थी. भारत AI में अग्रणी बनने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसका ध्यान नवाचार और युवाओं के लिए अवसर पैदा करने पर है.’ पीएम मोदी ने ये बयान विशाल सिक्का के एक्स पोस्ट के बाद दिया.
It was an insightful interaction indeed. India is committed to taking the lead in AI, with a focus on innovation and creating opportunities for the youth. https://t.co/s0Ok9AE09A
— Narendra Modi (@narendramodi) January 4, 2025
पीएम संग मीटिंग पर क्या बोले विशाल सिक्का
इंफोसिस के पूर्व सीईओ विशाल सिक्का ने प्रधानमंत्री मोदी संग अपनी मीटिंग को सौभाग्य की बात बताया. विशाल सिक्का ने बताया कि पीएम मोदी से AI, उसके भारत पर प्रभाव और भविष्य की चिंताओं को लेकर डिटेल में चर्चा हुई है. उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से AI, भारत पर इसके प्रभाव और भविष्य के लिए कई अनिवार्यताओं पर व्यापक चर्चा के लिए मिलना सौभाग्य की बात थी.'
जरूर पढ़ें:Food Market में भीषण लगने से हाहाकार, 8 लोगों की मौत, 15 की हालत गंभीर, सन्न कर देगा हादसे का Video!
विशाल सिक्का ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर पीएम मोदी के साथ मीटिंग के बाद मॉटिवेट महसूस कर रहे हैं. वे आगे लिखते हैं कि, 'मैं इस बैठक से प्रेरित और विनम्र होकर लौटा, क्योंकि उन्होंने इस टेक्नोलॉजी के प्रभाव और उसके उपयोग से कैसे लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ हम सभी का उत्थान हो सकता है, इस बारे में बताया.’ इस तरह विशाल सिक्का ने पीएम मोदी संग अपनी मीटिंग को लेकर खुशी जाहिर की.
जरूर पढ़ें: JK News: जम्म-कश्मीर के बांदीपोरा में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 2 जवानों की मौत, 3 घायल