Wayanad सीट से प्रियंका गांधी की जीत! क्या तोड़ पाएंगी भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड ?

Wayanad lok sabha by-election 2024: केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर देशभर की नजरें बनी हुई है. मौजूदा रुझान के अनुसार, वायनाड सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका गांधी इस सीट से आगे चल रही हैं. क्या प्रियंका राहुल गांधी का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगी?

author-image
Vineeta Kumari
New Update
priyanka gandhi election

क्या भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगी?

Advertisment

Wayanad lok sabha by-election 2024: केरल की वायनाड लोकसभा सीट हॉट सीट बनी हुई है. पूरे देश की नजर वायनाड सीट पर टिकी हुई है. गांधी परिवार की बेटी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी पहली बार वायनाड सीट से चुनावी मुकाबले में हैं.

वायनाड सीट पर प्रियंका गांधी का चला जादू

वायनाड सीट पर प्रियंका गांधी का मुकाबला बीजेपी नेता नव्या हरिदास और लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट नेता सत्यन मोकेरी से है. वायनाड सीट से प्रियंका गांधी अब तक के आए रुझानों के अनुसार करीब 3 लाख 57 हजार 580 वोटों से आगे चल रही हैं. चुनावी रैलियों और जनसभाओं के दौरान भी कांग्रेस लगातार प्रियंका की रिकॉर्ड जीत का दावा कर रही थी. 

क्या भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगी प्रियंका?

बता दें कि 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दो लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश की रायबरेली और केरल के वायनाड से चुनाव लड़ा था. दोनों ही सीट पर राहुल गांधी ने जीत दर्ज की, लेकिन उन्हें दोनों में से किसी एक सीट को चुनना था. जिसके बाद राहुल यूपी के रायबरेली से सांसद बने रहे और उन्होंने वायनाड सीट से इस्तीफा दे दिया. उनके वायनाड सीट छोड़ने के बाद से यह सीट खाली थी. आखिरकार भाई के इस सीट से कांग्रेस पार्टी ने बहन प्रियंका गांधी को उम्मीदवार बनाया. 

60-65 फीसदी वोट से जीत दर्ज कर चुके हैं राहुल

राहुल गांधी की बात करें तो 2024 में उन्होंने इस सीट से 60 फीसदी वोटों से जीत हासिल की. 3 लाख 64 हजार वोटों के बड़े अंतर से राहुल गांधी ने जीत हासिल की. वहीं, 2019 से पहली बार राहुल गांधी ने वायनाड सीट से चुनाव लड़ा था. 2019 में भी राहुल गांधी ने 65 फीसदी से जीत हासिल की थी. राहुल गांधी ने 4 लाख 31 हजार वोटों से चुनाव में जीत दर्ज की थी. 

rahul gandhi By Election priyanaka gandhi Wayanad by-election 2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment