Advertisment

हिंडनबर्ग के SEBI पर खुलासे से मची खलबली! राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, पूछे ये 3 सवाल

Rahul Gandhi News: अमेरिकी रिसर्च कंपनी हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट में सिक्योरिटीज़ एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) पर खुलासे से खलबली मच गई है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज यानी रविवार को इस मसले पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Rahul Gandhi News

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी (Image: Social Media)

Advertisment

Rahul Gandhi On Hindenburg Report: अमेरिकी संस्था हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट में सिक्योरिटीज़ एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) पर खुलासे से खलबली मच गई है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज यानी रविवार को इस मसले पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने मोदी सरकार से तीन सवाल पूछे हैं. उन्होंने पूछा कि अगर निवेशकों की कमाई डूबी तो कौन जिम्मेदार होगा.’

उत्तर प्रदेश के रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (एक्स) पहले ट्विटर पर इसको लेकर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘छोटे खुदरा निवेशकों की संपत्ति की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले प्रतिभूति विनियामक सेबी की ईमानदारी को उसके अध्यक्ष के खिलाफ लगे आरोपों ने गंभीर रूप से ठेस पहुंचाई है.’ 

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मामले को गंभीर बताते हुए केंद्र सरकार से तीन सवाल पूछे. उन्होंने ये सवाल स्टॉक मार्केट के निवेशकों के नाम पर पूछे हैं. राहुल गांधी ने आगे लिखा, ‘देश भर के ईमानदार निवेशकों के पास सरकार के लिए महत्वपूर्ण सवाल हैं:

  • सेबी की अध्यक्ष माधबी पुरी बुच ने अभी तक इस्तीफा क्यों नहीं दिया?

  • अगर निवेशक की मेहनत की कमाई डूबी तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा- प्रधानमंत्री मोदी, सेबी अध्यक्ष या गौतम अडानी?

  • सामने आए नए और बेहद गंभीर आरोपों के मद्देनजर, क्या सुप्रीम कोर्ट इस मामले की फिर से स्वतः संज्ञान लेकर जांच करेगा?

राहुल गांधी यही नहीं रूके. उन्होंने पीएम मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया. राहुल गांधी ने कहा, ‘अब यह पूरी तरह से स्पष्ट हो गया है कि प्रधानमंत्री मोदी जेपीसी जांच से इतना क्यों डरते हैं और इससे क्या पता चल सकता है.’ बता दें कि राहुल गांधी से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी हिंडनबर्ग मामले को लेकर केंद्र सरकार को घेरा था. 

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने एक्स पर लिखा, ‘SEBI ने माननीय सुप्रीम कोर्ट के समक्ष मोदी जी के परम मित्र अडानी को हिंडनबर्ग के जनवरी 2023 के ख़ुलासों में Clean Chit दी थी. आज उसी SEBI के मुखिया के तथाकथित वित्तीय रिश्ते उजागर हुए हैं.’ बात दें कि उन्होंने हिंडनबर्ग मामले की जेपीसी से जांच करवाए जाने की मांग भी की.

उन्होंने आगे लिखा कि, ‘मध्यम वर्ग से संबंधित छोटे और मध्यम निवेशकों, जो अपनी मेहनत की कमाई शेयर बाजार में निवेश करते हैं, उनको संरक्षित करने की आवश्यकता है, क्योंकि वे SEBI में विश्वास करते हैं. जब तक इस महा-घोटाले में JPC जांच नहीं होगी, तब तक मोदी जी अपने A1 मित्र की मदद करते रहेंगे और देश की संवैधानिक संस्थाएं तार-तार होती रहेंगी.’

ये भी पढ़ें: राजस्थान विधानसभा में ‘भूत’! MLA की मौत पर हैरतअंगेज दावा, जानें- कब किसी इमारत में आत्माएं जमा लेती हैं डेरा?

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में क्या?

अमेरिकी संस्था हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपनी नई रिपोर्ट में मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच और उनके पति धबल बुच पर अडानी ग्रुप के साथ मिले होने का आरोप लगाया है. रिपोर्ट में दावा किया है कि दोनों के पास गौतम अडानी के 'पैसे की हेराफेरी' में इस्तेमाल किए गए दो ऑफशोर फंड में हिस्सेदारी थी. हालांकि सेबी प्रमुख और अडानी ने आरोपों का खंडन किया है.

ये भी पढ़ें: Explainer: क्या है सेंट मार्टिन द्वीप, जिसे शेख हसीना बता रहीं सरकार पतन की वजह, अमेरिकी चाल को किया बेनकाब!

 

Narendra Modi BJP congress rahul gandhi SEBI Hindenburg Report
Advertisment
Advertisment
Advertisment