Advertisment

संसद में ऐसा क्या हुआ जो भड़क गए राहुल गांधी, बोले- 'मुझे अनुराग ठाकुर ने गाली दी है, इनकी माफी भी...'

संसद का मॉनसूत्र चल रहा है. बजट पर चर्चा हो रही थी, लेकिन जातीय जनगणना का मुद्दा भी उठा. इस दौरान राहुल गांधी ने अनुराग ठाकुर पर बड़ा आरोप लगाया, 'अनुराग ठाकुर ने मुझे गाली दी है, मेरी बेइज्जती की है, लेकिन मुझे इनसे माफी भी नहीं चाहिए.'

author-image
Ajay Bhartia
एडिट
New Update
Rahul attack on anurag

अनुराग ठाकुर, राहुल गांधी (Photo: News Nation)

Advertisment

Rahul Gandhi Vs Anurag Thakur: संसद का मॉनसूत्र चल रहा है. बजट पर चर्चा हो रही थी, लेकिन जातीय जनगणना का मुद्दा भी उठा. लोकसभा में कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर में जोरदार बहस हुई है. दोनों नेता जातीय जनगणना मुद्दे पर एक-दूसरे से भिड़ गए. इस दौरान राहुल गांधी ने अनुराग ठाकुर पर बड़ा आरोप लगाया. उनका बयान सुनकर सदन में मौजूद सभी सांसद सन्न रह गए. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि, 'अनुराग ठाकुर ने मुझे गाली दी है, मेरी बेइज्जती की है, लेकिन मुझे इनसे माफी भी नहीं चाहिए.' 

अनुराग पर क्यों भड़के राहुल गांधी?

सदन में जगदंबिका पाल सभापति की कुर्सी पर बैठे हुए थे. सत्ता पक्ष से अनुराग ठाकुर बोलने के लिए खड़े होते हैं. उनके निशाने पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी थे. उन्होंने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा, 'उन्हें पता होना चाहिए कि LoP का फुल फॉर्म लीडर ऑफ अपोजिशन होता है, लीडर ऑफ प्रोपेगैंडा नहीं. कांग्रेस पार्टी ने बहुत भ्रष्टाचार किया है.' अनुराग के ऐसा कहते ही कांग्रेसी सांसद भड़क गए. वे सदन में हंगामा मचाने लगे.

राहुल का अनुराग को करारा जवाब 

इस पर राहुल गांधी ने भी अनुराग ठाकुर को करारा जवाब दिया. राहुल गांधी ने महाभारत का जिक्र करते हुए अनुराग ठाकुर पर जवाबी हमला बोला. राहुल ने कहा, 'स्पीकर सर, जो भी दलितों की बात उठाता, उसे गाली खानी ही पड़ती है. मैं ये सब गालियां खुशी से खाऊंगा. महाभारत की बात हुई तो अर्जुन को सिर्फ मछली की आंख दिख रही थी, तो हमें जातीय जनगणना चाहिए वह हम करा के रहेंगे. इसके पीछे चाहे मुझे कितनी भी गाली दी जाए. अनुराग ठाकुर जी ने मुझे गाली दी है, लेकिन मुझे उनसे कोई माफी नहीं चाहिए.'

राहुल के समर्थन में बोले अखिलेश

राहुल गांधी के इस बयान के बाद सदन में जोरदार हंगामा शुरू हो गया. विपक्षी सांसदों ने केंद्र और सत्ता पक्ष के खिलाफ नारेबाजी की. सदन में हंगामे के बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने भी राहुल गांधी के समर्थन में आवाज बुलंद की. उन्होंने भी अनुराग ठाकुर समेत सत्ता पक्ष के कई सांसदों को निशाने पर लिया.

'...जाति कैसे पूछी जा सकती है?'

अखिलेश ने कहा कि, 'सदन में किसी की जाति कैसे पूछी जा सकती है?' इस पर सभापति जगदंबिका पाल ने कहा कि सदन में कोई किसी की जाति नहीं पूछेगा. बता दें कि अखिलेश यादव कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया ब्लॉक का हिस्सा हैं. कांग्रेस और सपा दोनों ने ही इंडिया ब्लॉक के तहत यूपी में एक साथ मिलकर चुनाव लड़ा और लोकसभा चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें: संसद में जब आमने-सामने आ गए अखिलेश और अनुराग ठाकुर, देखने लायक था पल

BJP congress rahul gandhi Politics News Akhilesh Yadav parliament Rahul Gandhi news Anurag Thakur Today Parliament Monsoon Session rahul gandhi news in hindi new parliament news rahul gandhi news live Akhilesh Yadav and rahul gandhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment