महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव जारी है. कांग्रेस और भाजपा के बीच में सीधे टक्कर है. खास बात है कि इस बार मुख्य मुकाबला किसी दो पार्टी के बीच नहीं है. बल्कि दो राजनीतिक गठबंधनों के बीच है. दोनों ही दल चुनाव जीतने के लिए धड़ाधाड़ चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
इस बीच, चुनाव आयोग ने शनिवार को आंध्र प्रदेश के अमरावती में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बैग की जांच की. निरीक्षण की वीडियो सामने आई है, जिसमें चुनाव अधिकारी राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की जांच करते हुए दिख रहे हैं. जबकि कांग्रेस पास में ही खड़े हैं. जांच जैसे ही शुरू हुई, वैसे ही राहुल गांधी वहां से निकल गए और अपने नेताओं से बातचीत करने लगे.
गृहमंत्री अमित शाह का हेलीकॉप्टर चेकिंग के लिए रोका
इन सबके बीच, गृहमंत्री अमित शाह का हेलीकॉप्टर भी एक दिन पहले चुनाव अधिकारियों ने रोक लिया था. चुनाव आयोग ने अमित शाह के हेलीकॉप्टर की जांच की थी. खुद गृहमंत्री अमित शाह ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी.
एक दिन पहले फंसा था राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर
एक दिन पहले, राहुल गांधी झारखंड दौरे पर थे. इस दौरान, उनका हेलीकॉप्टर झारखंड के गोड्डा जिले में फंस गया था. एटीएस ने उनके हेलीकॉप्टर को उड़ाने के लिए अनुमति नहीं दी थी. टेकऑफ की अनुमति नहीं मिल पाई. उनका हेलीकॉप्टर काफी देर तक हवाई अड्डे पर खड़ा रहा. राहुल के हेलीकॉप्टर का फुटेज सामने आया था, जिसमें राहुल गांधी हेलीकॉप्टर के अंदर बैठे दिख रहे हैं. हेलीपैड पर राहुल गांधी के आसापस सुरक्षाकर्मी तैनात हैं.