Advertisment

Rahul Gandhi ने अमेरिका में सिखों पर अपने बयान पर तोड़ी चुप्पी, ‘झूठ फैला रही है BJP, बर्दाश्त नहीं कर सकती सच’

कांग्रेस सांसद Rahul Gandhi ने सिखों पर अपने बयान पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि अमेरिका में उनके बयान के बारें में BJP झूठ फैला रही है. वे उन्हें चुप करना चाहते हैं, क्योंकि वो सच को बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं.

Advertisment
author-image
Ajay Bhartia
New Update
Rahul Gandhi News

राहुल गांधी (Image: News Nation)

Advertisment

Rahul Gandhi News: लोकसभा में नेता विपक्ष और उत्तर प्रदेश के रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हाल ही में अमेरिका यात्रा के दौरान सिखों पर अपने बयान पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर पलटवार किया है. राहुल गांधी ने कहा कि अमेरिका में उनके बयान के बारें में BJP झूठ फैला रही है. वे उन्हें चुप करना चाहते हैं, क्योंकि सच को बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं. राहुल गांधी ने इसको लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट भी किया है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: जोधपुर SDM प्रियंका विश्नोई की इलाज के दौरान मौत, बच्चेदानी का हुआ था ऑपरेशन, क्या कुछ हुआ गलत?

‘झूठ फैला रही है बीजेपी’

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi News) ने कहा, ‘बीजेपी अमेरिका में मेरी टिप्पणियों के बारे में झूठ फैला रही है. मैं भारत और विदेश में रहने वाले हर सिख भाई-बहन से पूछना चाहता हूं कि क्या मैंने जो कहा है, उसमें कुछ गलत है? क्या भारत ऐसा देश नहीं होना चाहिए, जहां हर सिख और हर भारतीय बिना किसी डर के अपने धर्म का पालन कर सके?’

Advertisment

ये भी पढ़ें: कौन है हिजबुल्लाह का टॉप कमांडर इब्राहिम अकील, जिसे इजरायल ने किया ढेर, हमले से दहला बेरूत!

‘मुझे चुप कराने को बेताब’

राहुल गांधी ने आगे कहा कि, ‘हमेशा की तरह बीजेपी झूठ का सहारा ले रही है. वे मुझे चुप कराने के लिए बेताब हैं, क्योंकि वे सच बर्दाश्त नहीं कर सकते. लेकिन मैं हमेशा उन मूल्यों के लिए बोलूंगा जो भारत को परिभाषित करते हैं: विविधता में हमारी एकता, समानता और प्रेम.’

Advertisment

10 सितंबर को वाशिंगटन डीसी में एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi on Sikh Remark) ने कहा, ‘लड़ाई इस बात को लेकर है कि एक सिख को भारत में पगड़ी पहनने की अनुमति है या नहीं, या एक सिख को भारत में कड़ा पहनने की अनुमति है या नहीं, या एक सिख गुरुद्वारा जाने में सक्षम है या नहीं. यही लड़ाई है. और यह सभी धर्मों के लिए है.’ बता दें कि बीजेपी राहुल गांधी के अमेरिका में दिए बयानों को भारत विरोधी बताते हुए उनकी निंदा कर रही है.

ये भी पढ़ें: Attention Deficit Disorder: क्या होता है अटेंशन डेफिसिट डिसऑर्डर, जिससे पीड़ित हैं आलिया भट्ट, जानिए लक्षण

Advertisment

 

rahul gandhi news in hindi rahul gandhi congress Rahul Gandhi news Rahul Gandhi attack on BJP sikh rahul gandhi news live
Advertisment
Advertisment