कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को महाराष्ट्र के चंद्रपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की तुलना करते हुए दोनों नेताओं की याददाश्त को लेकर चौंकाने वाली बात कही है. राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की याददाश्त भी कमजोर हो रही है, जैसे अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ हुआ था. उनके इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है, और यह बयान कई सवालों को जन्म दे रहा है.
मोदी और बाइडेन दोनों को मेमोरी लॉस?
राहुल गांधी ने अपनी बात को स्पष्ट करते हुए कहा कि मोदी जी अब वही बातें बोल रहे हैं जो कांग्रेस पहले से कह रही है. उन्होंने इस पर व्यंग्य करते हुए कहा कि हो सकता है प्रधानमंत्री मोदी को ‘मेमोरी लॉस’ हो गया है. राहुल ने उदाहरण देते हुए कहा कि जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भाषण देते वक्त भूल जाते थे, तो उन्हें बाद में बताया जाता था कि क्या बोलना चाहिए. राहुल ने यह भी उदाहरण दिया कि कैसे बाइडेन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति को रूस का राष्ट्रपति पुतिन कह दिया था, और उन्हें बाद में बताया गया कि वह रूस के नहीं, बल्कि यूक्रेन के राष्ट्रपति हैं.
'प्रधानमंत्री मोदी दोहरा हैं कांग्रेस की बात'
राहुल गांधी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी भी अब वही बातें दोहरा रहे हैं जो कांग्रेस पहले से कह चुकी है, जैसे संविधान पर हमले, आरक्षण, और जातीय जनगणना का मुद्दा. इस पर उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी जी को अब यह याद नहीं रहता कि वे क्या कहते हैं, और उनकी बातें कांग्रेस के बयान से मेल खाती हैं.
पीएम मोदी की नीतियों पर राहुल का हमला
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी अब कांग्रेस की नीतियों को अपने भाषणों में दोहरा रहे हैं, जैसे महाराष्ट्र सरकार द्वारा सोयाबीन पर 7 हजार रुपये प्रति क्विंटल देने की बात. इसके अलावा, उन्होंने संविधान पर मोदी सरकार के हमले को लेकर भी मोदी की आलोचना की. राहुल ने आरोप लगाया कि मोदी जी संविधान पर हमला कर रहे हैं, जबकि वे हमेशा यह कहते हैं कि कांग्रेस ही संविधान पर हमला कर रही है. राहुल ने यह भी कहा कि वह हर भाषण में संविधान की कॉपी लेकर चलते हैं और यह बताते हैं कि भाजपा इसे कमजोर कर रही है.
जातीय जनगणना पर मोदी का पलटवार
राहुल गांधी ने आरक्षण और जातीय जनगणना के मुद्दे पर भी मोदी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि मोदी जी यह कहते हैं कि राहुल गांधी आरक्षण के खिलाफ हैं, जबकि असल में उन्होंने लोकसभा में यह कहा था कि 50% आरक्षण की दीवार को गिराकर हम इसके दायरे को बढ़ा देंगे. इसके अलावा, राहुल ने मोदी से जातीय जनगणना कराने का भी आग्रह किया था, ताकि देश को पता चल सके कि कितने दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के लोग हैं और उनकी राजनीतिक व सामाजिक भागीदारी कितनी है.
प्रियंका गांधी का महाराष्ट्र में बड़ा बयान
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी महाराष्ट्र के शिर्डी में विशाल जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने एनडीए सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार जनता को सिर्फ झूठ और जुमलों से ही गुमराह कर रही है. प्रियंका ने दावा किया कि महाराष्ट्र की जनता अब इस सरकार से तंग आ चुकी है और महाविकास आघाड़ी की सरकार बनाने का मन बना चुकी है. प्रियंका ने संविधान की रक्षा का मुद्दा भी उठाया, और कहा कि भाजपा के लोग संविधान की बात करते हैं, लेकिन असल में उन्होंने संविधान की धज्जियां उड़ाई हैं.