Todays News: अबू धाबी के प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान पीएम नरेंद्र मोदी के साथ व्यापक वार्ता करेंगे. वे रविवार यानि आज दो दिवसीय यात्रा पर भारत आएंगे. कोलकाता कांड को लेकर बंगाल में ‘रिक्लेम द नाइट’ को लेकर विरोध प्रदर्शन होगा. लखनऊ में तीन मंजिला इमारत गिरने से बड़ा हादसा सामने आया है. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कई घायल हो गए. अभी भी बचाव कार्य चल रहा है. अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा के लिए रवाना होंगे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी.
वे आठ सितंबर को डेल्लास और 9-10 सितंबर को वॉशिंगटन डीसी में होने वाले कार्यक्रम का हिस्सा होंगे. डेल्लास में वे टेक्सस विश्वविद्यालय के छात्रों, शिक्षा समुदाय से जुड़े लोगों से मुलाकात करेंगे. उनसे बातचीत करेंगे.
ये भी पढे़ं: Weather Update: मौसम को लेकर आईएमडी ने जारी किया अलर्ट, बंगाल की खाड़ी में तूफान की आशंका
आज भारत आएंगे अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद
पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव को लेकर अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान भारत के पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. वे आज दो दिवसीय यात्रा पर होंगे.
अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा पर होंगे राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज डेल्लास और 9-10 सितंबर को वॉशिंगटन डीसी में होंगे. डेल्लास में वे टेक्सस विश्वविद्यालय के छात्रों, शिक्षा समुदाय से जुड़े लोगों से मुलाकात करने वाले है.
नवदीप को मिला स्वर्ण पदक
पेरिस पैरालिंपिक में पुरुषों में भाला फेंक F41 स्पर्धा में नवदीप के रजत पदक को स्वर्ण पदक में अपग्रेड कर दिया गया है. पैरालंपिक 2024 के लिए भारतीय दल के प्रमुख सत्य प्रकाश सांगवान ने कहा कि नवदीप का प्रदर्शन बहुत बेहतर था. इस पर हमें गर्व है.
‘रिक्लेम द नाइट' मार्च का हिस्सा होंगी महिलाएं
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर के संग रेप और हत्या को लेकर पश्चिम बंगाल में विरोध प्रदर्शन जारी है. इस दौरान बंगाल में हजारों महिलाएं आज ‘रिक्लेम द नाइटट' मार्च का हिस्सा होंगी. इसमें बीते माह कोलकाता में एक जूनियर डॉक्टर के साथ रेप और हत्या पर आक्रोश दिखाया है.