/newsnation/media/media_files/2025/01/12/zX9BkCVdfas3CQhhawHk.jpg)
रजनी मंदिर में पोंगल मानते हुए फैंस Photograph: (X/ANI)
Tamil Nadu News:क्या आपने एक्टर रजनीकांत का मंदिर देखा है. अगर नहीं तो मंदिर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आप उसके अंदर का अनोखा नजारा देख सकते हैं. मदुरै के थिरुमंगलम स्थित इस टेंपल का नाम अरुलमिगु श्री रजनी मंदिर है. इस मंदिर में एक्टर रजनीकांत के प्रशंसकों ने पूरे विधि-विधान से पोंगल मनाया है. रजनीकांत मंदिर का ये वीडियो बड़ा ही अनोखा है, जिसे आपको जरूर देखना चाहिए.
जरूर पढ़ें: Jharkhand: धनबाद में शॉकिंग घटना, प्रिंसिपल ने की ऐसी शर्मनाक हरकत, 80 छात्राओं को होना पड़ा शर्मसार
फैंस ने मंदिर में मनाया पोंगल
अरुलमिगु श्री रजनी मंदिर में एक्टर रजनीकांत की एक मूर्ति स्थापित की गई है, जो उनकी सुपरहीट फिल्म 'मपिल्लई' में उनके आइकॉनिक कैरेक्टर (यादगार किरदार) चरित्र को दर्शाती है. रजनीकांत के फैंस ने मंदिर में बड़ी धूमधाम से पोंगल मनाया. उन्होंने रजनीकांत की मूर्ति को फूलों की माला से अच्छे से सजाया. मंदिर में रजनीकांत की कई फिल्मों के पोस्टर भी लगे हुए हैं. लोगों ने पूरी विधि विधान से मंदिर में पोंगल मनाया.
जरूर पढ़ें: BPSC Exam Row: प्रशांत किशोर की तबीयत में सुधार, अस्पताल से छुट्टी मिली, अनशन जारी
यहां देखें- रजनीकांत मंदिर का वीडियो
#WATCH | Tamil Nadu | Actor Rajinikanth's fans celebrated Pongal at the "Arulmigu Sri Rajini Temple" in Thirumangalam, Madurai.
— ANI (@ANI) January 12, 2025
A statue of the actor has been installed here which depicts his iconic character from the movie 'Mappillai' pic.twitter.com/S3V91yhl43
रजनीकांत को बॉलीवुड और साउथ फिल्मों का सुपरस्टार माना जाता है. वे अपनी एक्टिंग की खास शैली और डायलॉग बोलने के अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. रजनीकांत को लेकर सिर्फ एक्टर और सुपरस्टार की तरह ही नहीं देखते हैं बल्कि भगवान की तरह मानते भी हैं. दक्षिण भारत में रजनीकांत के नाम से कई मंदिर भी बनवाए गए हैं. इन मंदिरों में उनको प्रशंसक उनको भगवान की तरह ही पूजते हैं.