Advertisment

Raksha Bandhan: भाई-बहन के प्रेम के त्योहार की देश भर में धूम, इस शुभ मुहूर्त पर बांधे राखी, ऐसे लगाए तिलक

Raksha Bandhan: आज, भाई-बहन के प्रेम का त्योहार है. दुनिया भर में लोग रक्षाबंधन मना रहे हैं. राखी बांधने का शुभ मुहूर्त क्या है, आप जानते हैं…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
How to celebrate Rakshabandhan

Raksha Bandhan

Advertisment

Raksha Bandhan: आज श्रावण मास का समापन है, श्रवण माह के अंतिम सोमवार को रक्षाबंधन का महापर्व भी मनाया जा रहा है. भाई-बहन के प्रेम के त्योहार के लिए भाई-बहनों को सालभर इंतजार रहता है. आज के दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रेशम का धाागा बांधती हैं. बहनें भाई के माथे पर तिलक लगाती हैं और उनकी आरती उतारती हैं. रक्षाबंधन की पूर्णिमा तिथि आज सुबह तीन बजकर चार मिनट पर शुरू हुई, जो रात 11.55 बजे समाप्त होगी. रक्षाबंधन में भद्रा को बहुत महत्व दिया जाता है. इस भद्रा में कोई शुभ काम नहीं होता है. इसमें राखी भी नहीं बांधनी चाहिए. आइये जानते हैं, राखी बांधने का शुभ मुहुर्त 

यह भी पढ़ें- Rakshabandhan 2024: इस रक्षा बंधन पर भाई की कलाई पर बेहद सुंदर लगेंगी ये ट्रेंडी राखियां

यह है शुभ मुहूर्त

भद्रा काल को बहुत अशुभ माना जाता है. भद्रा 19 अगस्त को रात 2.21 बजे शुरू होता है. 19 अगस्त सुबह 9.51 बजे से 10.53 बजे तक भद्रा पूंछ रहेगी. इसके बाद सुबह 10.53 बजे से लेकर 12.37 बजे तक भद्रा मुख रहेगा. भद्रा काल का समापन 1.30 बजे होगा और दोपहर 1.30 बजे के बाद से राखी बांधने का मुहुर्त शुरू होता है. 

यह भी पढ़ें- रक्षाबंधन की शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के ये 5 बाजार

19 अगस्त को राखी बांधने का खास मुहूर्त दोपहर 1 बजकर 43 मिनट पर शुरू होगा, जो शाम को चार बजकर 20 मिनट तक चलेगा. राखी बांधने के लिए आपको 2 घंटे 37 मिनट मिलेंगे. इसे शुभ अवसर माना जा रहा है. प्रदोष काल शाम 6.56 से रात 9.57 तक रहेगा. इस प्रदोष काल में भी राखी बांधी जा सकती है. 

यह भी पढ़ें- Tilak Thali of Raksha Bandhan: रक्षाबंधन की तिलक थाली में क्या-क्या रखें, नोट कर लें पूरी लिस्ट

तिलक के लिए इस उंगली का करें इस्तेमाल

ज्योतिषी के अनुसार, तिलक लगाने के लिए उंगलियों का महत्व बहुत है. मान लीजिए अगर आपका भाई बड़ा है और बहन छोटी है तो आपको अनामिका उंगली से तिलक लगाना चाहिए. इसके अलावा, अगर भाई छोटा है और बहन बड़ी है तो आपको अंगूठे से तिलक लगाना चाहिए.  

यह भी पढ़ें- Mythology Story of Raksha Bandhan: कैसे शुरू हुआ था रक्षाबंधन का त्योहार, जानें ये पौराणिक कथा

rakhi raksha bandhan
Advertisment
Advertisment
Advertisment