अयोध्या मंदिर में 500 साल बाद पहली बार दिवाली मनाएंगे रामलला: PM मोदी

PM Modi Wishes Dhanteras: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के 51 हजार से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र बांटे. इसके साथ ही देशवासियों को धनतेरस की शुभकामनाएं भी दीं.

author-image
Suhel Khan
New Update
PM Modi wishes Dhanteras

पीएम मोदी ने दी धनतेरस की शुभकामनाएं (ANI/DD)

Advertisment

PM Modi Wishes Dhanteras: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देशवासियों को धनतेरस की शुभकामनाएं दी. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इस साल की दिवाली बेहद खास है. जब भगवान राम 500 साल के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में दिवाली मनाएंगे. बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर में इसी साल जनवरी में प्राण प्रतिष्ठा हुई थी. इसके बाद ये पहली दिवाली है.

पीएम मोदी ने दी धनतेरस की शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने देशवासियों को धनतेरस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, 'मैं सभी देशवासियों को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. सिर्फ दो दिन बाद हम दिवाली भी मनाएंगे और इस साल की दिवाली बेहद खास है, क्योंकि 500 साल बाद भगवान राम अयोध्या में अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं और इस बार वह वहीं दिवाली मनाएंगे.' पीएम मोदी ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कहा, 'उनके भव्य मंदिर में उनके साथ मनाई गई पहली दिवाली हो. हम सभी इतनी खास और भव्य दिवाली के गवाह बनने के लिए बहुत भाग्यशाली हैं.'

ये भी पढ़ें: सलमान खान को धमकी देने वाला गिरफ्तार, नोएडा में मुंबई पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी गुरफान

51 हजार से ज्यादा बांटे नियुक्ति पत्र

बता दें कि पीएम मोदी ने मंगलवार को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान देशभर में सरकारी नौकरियों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए नियुक्ति पत्रों का वितरण किया. इस दौरान पीएम मोदी ने अभ्यर्थियों को बधाई भी दी. पीएम मोदी ने कहा कि, 'इस उत्सव के माहौल में, आज इस शुभ दिन पर, रोजगार मेले में 51,000 युवाओं को सरकारी नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं. मैं आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.'

ये भी पढ़ें: Akhnoor Encounter: सुरक्षा बलों ने अखनूर में तीसरे आतंकी को किया ढेर, कल किया था सेना की एंबुलेंस पर हमला

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, 'भारत सरकार में देश के युवाओं को नियुक्ति पत्र देने का सिलसिला जारी है, यहां तक ​​कि बीजेपी और एनडीए शासित राज्यों में भी लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं.'

ये भी पढ़ें: दिवाली से पहले इन धार्मिक स्थलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सिक्योरिटी

हरियाणा के अभ्यर्थियों को दी शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने इस दौरान हरियाणा सरकार में नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं को भी बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा कि, 'हरियाणा में हमारी सरकार की एक विशेष पहचान है. वहां की सरकार नौकरियां तो देती है, लेकिन बिना किसी खर्च के, बिना किसी पर्ची के देती है. आज मैं विशेष रूप से उन युवाओं को बधाई देता हूं, जिन्हें हरियाणा सरकार में नियुक्ति पत्र मिले हैं.'

PM Narendra Modi PM modi Ayodhya Ram Mandir Diwali 2024 Dhanteras
Advertisment
Advertisment
Advertisment