Advertisment

RSS New Headquarter: दिल्ली में बन रहा है संघ का नया मुख्यालय, नागपुर वाले से बेहद आधुनिक, अस्पताल भी चलेगा

RSS New Headquarter: दिल्ली में आरएसएस का नया मुख्यालय बनने वाला है. एनओसी मिलने के बाद यहां कामकाज शुरू हो जाएगा. नए मुख्यालय का नाम केशवकुंज रखा जाएगा.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
RSS New Headquarter

RSS New Headquarter

Advertisment

देश की राजधानी दिल्ली में आरएसएस का नया कार्यालय बन रहा है. मुख्यालय के निर्माण का काम करीब-करीब पूरा हो चुका है. एक बार सभी विभागों से जैसे ही एनओसी सर्टिफिकेट मिलेगा, उसके बाद से संघ कार्यालय शुरू हो जाएगा. दिल्ली के झंडेवालान में नया मुख्यालय बना है. 2.5 एकड़ में फैले मुख्यालय का नाम केशवकुंज रखा गया है. नया मुख्यालय संघ के नागपुर वाले मुख्यालय से ज्यादा आधुनिक और बड़ा है.

पढ़ें पूरी खबर- खुशखबरी! खुशखबरी...महज कुछ रुपये के निवेश से मिलेगी यूरोप के देश की नागरिकता, खुद के घर का सपना भी होगा पूरा

सीआईएसफफ संभालेगी सुरक्षा व्यवस्था

झंडेवालान में बने आरएसएस कार्यालय में तीन टॉवर हैं. मुख्य टॉवर में चार लिफ्ट लगी है. एंट्री प्वाइंट्स पर एक्स-रे मशीन लगाई गई है. मुख्यालय में एक कन्वेंशन हॉल, कार्यालय और आवासीय कमरे हैं. सीआईएसएफ संघ के नए मुख्यालय की जिम्मेदारी संभालेगी. 

पढ़ें पूरी खबर- भारी ब्लंडर हो जाएगा…iPhone खरीदने से पहले पढ़ें यह खबर, असली और नकली में पहचान करना हो जाएगा आसान

संघ प्रमुख कहां बैठेंगे अभी साफ नहीं

संघ प्रमुख मोहन भागवत कहा बैठेंगे, इसके बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं आई है. संघ प्रमुख वर्तमान में नागपुर से ही कामकाज देखते हैं. सूत्रों की मानें तो आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले और संयुक्त महासचिव अरुण कुमार सहित अन्य पदाधिकारी नागपुर कार्यालय से ही काम करेंगे. आरएसएस के नए मुख्यालय में आरएसएस से जुड़े संगठनों के कार्यालय भी यहां होंगे. इसमें ऑर्गेनाइजर और पांचजन्य भी शामिल है. वहीं, एक टॉवर अतिथि आवास के लिए बनाया गया है. 

पढ़ें पूरी खबर- PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर शुरू हुई यह खास स्कीम, महिलाओं को मिलेंगे पचास हजार

नए मुख्यालय में अस्पताल भी होगा

खास बात है कि आरएसएस के नए मुख्यालय में 20 बेड का एक अस्पताल भी बनाया गया है. अस्पताल में लैब से लेकर सामान्य जांच के सभी उपकरणों मौजूद रहेंगे. इसमें योग के उपकरण भी लगाए गए हैं, जिससे पदाधिकारी आराम से योग कर सकें. आरएसएस के ड्रेस विभाग का कार्यालय भी नए मुख्यालय में होगा.

पढ़ें पूरी खबर- अभी-अभी आई बड़ी खबर: घुमक्कड़ों के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार का ऐलान, पर्यटकों को मिलेगा भारी डिस्काउंट

 

RSS
Advertisment
Advertisment
Advertisment