दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने प्रशिक्षु आईएएस पूजा खेडकर की अग्रीम जमानत याचिका को लेकर आज अदालत शाम 4 बजे को अपना निर्णय सुनाएगी. बिहार में आज से सभी सक्षमता पास शिक्षकों का वेरिफिकेशन (Verification) आरंभ हो चुका है. आईएएस (IAS) अफसर प्रीति सूदन जो यूपीएसी (UPSC) की अध्यक्ष हैं, वे आज अपना कार्यभार संभालने वाली हैं. बिहार भाजपा (BJP) में आरंभ होगा सहयोग कार्यक्रम. इस दौरान कई वरिष्ठ नेता इसमें शामिल होंगे. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आज वायनाड के लिए रवाना हो चुके हैं. वे पीड़ितों से मिलकर हालात का जायजा लेंगे. आइए जानते हैं आज की पांच बड़ी खबरें.
राहुल गांधी और प्रियंका वायनाड के लिए रवाना
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा वायनाड के लिए रवाना हो चुके हैं. वे पीड़ितों से मुलाकात करेंगे. केरल में भूस्खलन में अब तक 254 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 300 से अधिक लोग लापता है. 8 हजार से अधिक लोग राहत शिविर में शिफ्ट हो चुके हैं. वायनाड में सेना का अभियान जारी है.
ये भी पढे़ं: Delhi-NCR में भयंकर बारिश! कहीं ढह गए मकान.. तो कहीं स्कूल की दीवारें जमींदोज, जानें कैसा है राजधानी का मंजर?
ओडिशा में अगले दो दिन तेज बरसात की संभावना
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को कहा, ओडिशा में अगले दो दिनों तक तेज बरसात की संभावना जताई गई है. आईएमडी (IMD) के भुवनेश्वर केंद्र के अनुसार, गुरुवार को अंगुल, ढेंकनाल, कटक, बौध, सोनपुर, संबलपुर आदि कई जिलों में भारी बरसात होने की संभावना है. यहां पर 7 से 20 सेमी बरसात हो सकती है.
भारत के पूर्व क्रिकेटर अंशुमन गायकवाड़ का 71 की उम्र में निधन
पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड़ का 71 साल की उम्र में निधन हो गया. वे कैंसर से जूझ रहे थे. बीसीसीआई महासचिव जय शाह और पीएम नरेंद्र मोदी ने क्रिकेट गायकवाड़ के निधन पर शोक व्यक्त किया
दिल्ली में बरसात के कारण सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद
दिल्ली में भारी बरसात के कारण 1 अगस्त यानी आज सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद हो गए. दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके सूचना दी.
रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने वायनाड में भूस्खलन पर जताया शोक
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने केरल के वायनाड में भूस्खलन की घटना पर रूस ने दुख जताया है. उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी को शोक संदेश भेजा.
उत्तराखंड में बरसात ने मचाया कहर
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश के मची तबाही को लेकर जानकारी ली. उन्होंने सचिव आपदा प्रबंधन से प्रभावित क्षेत्रों एवं राहत-बचाव कार्यों से होने वाले नुकसान का पता लगाया.