S Jaishankar On Jio Politics: अमेरिका में आम चुनाव करीब आ रहे हैं. यहां पर रिपब्लिक और डेमोक्रेट उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर है. इस बीच विदेश मंत्री ने आज यानि मंगलवार को बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि भारत अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ काम करने को तैयार है, चाहे उस पद पर कोई भी हो. नई दिल्ली में इंडियास्पोरा की प्रभाव रिपोर्ट के विमोचन के मौके पर आने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के बारे में बोलते हुए जयशंकर ने कहा कि अमेरिकी प्रणाली अपना फैसला सुनाएगी. भारत को इस बात पर पूरा भरोसा है कि जो भी सरकार निर्वाचित होगी, वह उसके संग काम करने में सक्षम होगी.
ये भी पढ़ें: लेडी डॉक्टर से रेप और हत्या मामले में बड़ा अपडेट, कलकत्ता हाईकोर्ट ने CBI को जांच का जिम्मा सौंपा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि आम तौर हम दूसरे देश में होने वाले चुनाव पर किसी तरह की टिप्पणी नहीं करते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि हम ऐसी उम्मीद करते हैं कि दूसरे लोग हम पर किसी तरह की टिप्पणी नहीं करेंगे. मगर अमेरिकी प्रणाली अपना निर्णय सुनाएगी. उन्होंने कहा, 'मैं यह सिर्फ औपचारिकता के तौर पर नहीं कह रहा, मगर आप बीते 20 सालों पर नजर रखे तो शायद हमें पूरा भरोसा होगा कि हम संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के संग काम करने में सक्षम होंगे, चाहे वह कोई भी शख्स हो.'
मैं एक आशावादी शख्स हूं: जयशंकर
मीडिया ने जब उनसे पूछा कि वह वर्तमान हालात को किस तरह से देखते हैं. इस पर एस जयशंकर ने कहा कि विश्व एक असाधारण कठिन दौर से गुजर रहा है. उन्होंने यूक्रेन और इजरायल में जारी संघर्षों को लेकर बात की. एस जयशंकर ने कहा, 'मैं एक आशावादी व्यक्ति हूं और समस्याओं को लेकर उसके समाधान के बारे में विचार करता हूं. यहां उन समस्याओं के बारे में सोचता हूं जो समाधान से निकलती हैं. मगर मैं बहुत गंभीरता से ये कहना चाहूंगा कि हम एक असाधारण कठिन दौर में जी रहे हैं.'