Sabarimala Mandir: केरल में स्थित सबरीमाला मंदिर दुनिया भर में प्रसिद्ध है. भक्त अपने भगवान अयप्पा के दर्शन के लिए आतुर हैं, उनका यह इंतजार अब खत्म हो रहा है. सबरीमाला मंदिर के कपाट शुक्रवार शाम पांच बजे खुल जाएंगे. शुक्रवार और शनिवार को सुबह तीन बजे से भगवान के दर्शन की अनुमति होगी. मुख्य पुजारी पीएन महेश नंबूथिरी शाम पांच बजे गर्भगृह खोलेंगे.
299 कर्मियों की लगी ड्यूटी
राज्य पुलिस प्रमुख शेख दरवेश साहब ने गुरुवार को सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए मंदिर का दौरा किया. राजस्व विभाग ने सन्निधानम, निलक्कल और पम्पा में आपातकालीन परिचालन केंद्र खोले हैं. यह केंद्र 299 कर्मियों को मुख्य रूप से तैनात करेंगे. सन्निधानम में एक ड्यूटी मजिस्ट्रेट और कार्यकारी मजिस्ट्रेट, पम्पा में 144 कर्मचारी और निलाक्कल में 160 कर्मचारी शामिल होंगे.
बेस स्टेशनों तैयारियां पूरी हो गई हैं
पिछले सीजन करीब 50 लाख से अधिक श्रद्धालु मंदिर पहुंचे थे. अधिकारी इस बार भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार हैं. चेंगन्नूर, एट्टुमानूर, कुमिली, एरुमेली और पुनालुर सहित अन्य प्रमुख बेस स्टेशन पर भी तैयारियां पूरी हो गई हैं. पम्पा बस स्टेशन पर सेवाएं जारी हैं. मकरविलक्कू त्योहार नजदीक आते ही बस सेवाओं में बढ़ोत्तरी करने की योजना है.
18 घंटे खुलेंगे सबरीमाला मंदिर
सबरीमाला मंदिर भक्तों की भारी संख्या को देखते हुए रोजाना 18 घंटे खोले जाएंगे. वर्चुअल तरीके से 70 हजार यात्रियों के दर्शन स्लॉट बुक किए जाएंगे. इसके अलावा, पम्पा, एरुमेली और वाडिपेरियर में 10 हजारसे अधिक काउंटर खोले जाएंगे. यहां ऑन-द-स्पॉट दर्शन के लिए बुकिंग होगी.