Advertisment

Sambhal Jama Masjid: ‘मस्जिद कमेटी को कानूनी विकल्पों के इस्तेमाल का मौका मिलना चाहिए’, CJI की अहम टिप्पणी

Sambhal Jama Masjid Survey: देश की सर्वोच्च अदालात में आज संभल जामा मस्जिद मामले में सुनवाई हुई. मामला फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने होल्ड कर दिया है. सुनवाई के दौरान, सीजेआई ने क्या कहा, आइये जानते हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Supreme Court File

Supreme Court

Advertisment

Sambhal Jama Masjid: संभल जामा मस्जिद सर्वे मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. मुस्लिम पक्ष ने इस बारे में याचिका दायर की थी. मामले में सुनवाई के दौरान भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने कहा कि हमने आदेश देखा है. वर्तमान में हम इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. मस्जिद कमेटी को अपने कानूनी विकल्पों के इस्तेमाल का मौका मिलना चाहिए फिर चाहे जिला कोर्ट से हो या फिर हाई कोर्ट से.  

जानें क्या बोले सीजेआई

मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि यह मामला हमारे पास लंबित है. हम चाहते हैं कि क्षेत्र में शांति बरकरार रहे. जिला कोर्ट मेडिएशन पर भी विचार कर सकता है. सीजेआई ने कहा कि अगर मस्जिद कमेटी सिविल जज के आदेश के खिलाफ याचिका दायर करती है तो तीन दिन में उसे सुनावई के लिए लगाया जाएगा. याचिका को गम फिलहाल लंबित रख रहे हैं. सीजेआई ने कहा कि छह जनवरी के बाद से हम केस को लिस्ट करेंगे. ट्रायल कोर्ट अभी कार्रवाई न करें. कमिश्नर रिपोर्ट सीलबंद ही रखी जाए.

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Sambhal Jama Masjid: हिंसा के बाद पहली जमुे की नमाज आज, सुप्रीम कोर्ट और स्थानीय अदालत में सुनवाई; हाई अलर्ट पर पुलिस-प्रशासन

मस्जिद कमेटी ने याचिका में कही यह बात

मस्जिद समिति ने सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में कहा था कि 19 नवंबर को मस्जिद के हरिहर मंदिर होने का दावा किया गया. संभल कोर्ट में इस दावे की याचिका दायर की गई. उसी दिन सीनियर डिविजन के सिविल जज ने सुनवाई की. मस्जिद समिति का पक्ष सुने बिना अदालत ने सर्वे के लिए एडवोकेट कमिश्नर नियुक्त कर दिया. 19 नवंबर की शाम को ही एडवोकेट कमिश्नर सर्वे के लिए पहुंच भी गए. 24 नवंबर को दोबारा सर्वे के लिए टीम पहुंची. सब कुछ इतनी जल्दी हुआ कि लोगों को कुछ समझ नहीं आया. वे अपने घरों से इसी वजह से बाहर निकले. इस दौरान भीड़ उग्र हो गई और हिंसा भड़क गई. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें-  ओह माई गॉड: तो इस वजह से महाराष्ट्र में बुरी तरह गिरा महाविकास अघाड़ी, शिवसेना ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप

Supreme Court Sambhal Sambhal district sambhal shahi jama masjid Sambhal Jama Masjid Violence Sambhal Violence Sambhal Jama Masjid Case Sambhal Masjid Sambhal masjid vivad sambhal masjid news Sambhal Jama Masjid Violence update Sambhal Violence Update up Sambhal Violence
Advertisment
Advertisment
Advertisment