चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ का कार्यकाल खत्म होने रहा है. वे 10 नवंबर 2024 को रिटायर होंगे. ऐसे में उन्होंने अपने उत्तराधिकारी के नाम सामने रखा है. CJI ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर जस्टिस खन्ना के नाम की पेशकश की. मोदी सरकार को भेजी सिफारिश में उन्होंने बताया कि संजीव खन्ना देश के अगले चीफ जस्टिस होने वाले हैं.
केंद्र सरकार अगर CJI चंद्रचूड़ की सिफारिश को मान लेती है तो जस्टिस खन्ना 51वें मुख्य न्यायाधीश हो जाएंगे. CJI के रूप में जस्टिस खन्ना का कार्यकाल 13 मई 2025 तक करीब 7 माह का होने वाला है. जस्टिस खन्ना को जनवरी 2019 में दिल्ली हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नत किया गया. आपको बता दें कि 10 नवंबर को डीवाई चंद्रचूड़ 65 वर्ष के हो जाएंगे. वे 9 नवंबर 2022 को भारत के चीफ जस्टिस के पद पर आसीन हुए. CJI चंद्रचूड़ की ओर से केंद्र को लिखे पत्र में कहा कि 10 नवंबर को पद छोड़ने के बाद जस्टिस खन्ना सुप्रीम कोर्ट के नए चीफ जस्टिस का पदभार ले लेंगे.
कौन हैं जस्टिस संजीव खन्ना
जस्टिस संजीव खन्ना का लंबा कानूनी करियर रहा है. उन्होंने 1983 में दिल्ली बार काउंसिल में रजिस्ट्रेशन कराया था. यहीं से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. शुरुआत में दिल्ली हाईकोर्ट जाने से पहले जस्टिस खन्ना तीस हजारी स्थित जिला अदालतों में प्रैक्टिस करते थे.