Pappu Yadav exposed: देशभर में चर्चा के विषय बने बिहार के बाहुबली और निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को धमकी मिलने के मामले में बड़ा खुलासा किया है. इस खुलासे से सांसदों की सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.
दरअसल, पूर्णिया से निर्दलीय सांसद को लंबे समय से जान से मारने की धमकी मिल रही थीं.इन धमकियों से पप्पू यादव सरकार पर हमलावर हो रहे थे और अपनी सिक्योरिटी की मांग कर रहे थे.जब इस गंभीर मसले पर पुलिस ने जांच की तो सामने अलग ही कहानी निकलकर आई.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- ऑफिस में उड़ने वाले सांप को देखकर उड़े होश, दुर्लभ प्रजाति का है ये 'तक्षक नाग'
सांसद को सुरक्षा दिलवाना चाहते थे कुछ लोग
पप्पू यादव को वीडियो बनाकर धमकी दिए जाने के मामले का पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने भोजपुर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति ने कबूल किया है कि सांसद के कुछ करीबी लोग,सांसद को सुरक्षा दिलवाना चाहते थे. इस काम को आसान बनाने के लिए वीडियो बना कर धमकी देने के लिए कहा गया था. इस काम के लिए सांसद के करीबी लोगों ने उसे पैसे भी दिए थे और पार्टी में पोस्ट देने का लालच भी दिया था.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- Maharashtra में क्या होने वाला है बड़ा खेला, शिवसेना नेता ने बातों ही बातों में बता दिया
लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से इसका कोई संबंध नहीं
पूर्णिया एसपी ने बताया कि यह पूर्व में सांसद पप्पू यादव का करीबी रह चुका है और सांसद की पार्टी का सदस्य भी रहा है. एसपी ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से इसका कोई संबंध नहीं है और न ही कोई दूर से तार भी नजर आ रहे हैं.पूरा मामला सांसद की सुरक्षा बढाने को लेकर था जिसके लिए यह षड्यंत्र किया था. जिस शख्स को पकड़ा गया है, उसका नाम रामबाबू है.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- India Armenia में हुई ऐसी क्या डील, जो मच गया हड़कंप, रूस जैसे पावरफुल देश भी घबराए! फैलाया झूठा प्रोपगेंडा
' 5 से 6 दिन में पप्पू यादव की हत्या कर देगा'
बता दें कि पप्पू यादव को धमकियां मिलने के मामले में माना जा रहा था कि मुंबई में बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद पप्पू यादव के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग पीछे पड़ गया है.पहले तो धमकियां मिली, और उसके बाद एक शख्स ने खुद का वीडियो बनाकर पप्पू यादव के मोबाइल नंबर पर ही भेज दिया था कि वह 5 से 6 दिन में पप्पू यादव की हत्या कर देगा.पप्पू यादव के वाट्सएप नंबर पर एक वीडियो कॉल भी आई थी जिसमें वीडियो में मौजूद शख्स ने बताया कि वह लॉरेंस बिश्नाेई गैंग का व्यक्ति है.इस वाट्सएप वीडियो को पप्पू यादव ने खुद ही शेयर किया था.