/newsnation/media/media_files/2025/01/12/0tysJkEcFrB2My1cgSPC.jpg)
ठंड की वजह से बढ़ाईं छुट्टियां Photograph: (Social Media)
Winter Vacation 2025:पश्चिमी विक्षोभ के चलते पहाड़ी राज्यों में भारी बर्फबारी हो रही है. जिसका असर मैदानी इलाकों में पड़ रहा है. इन इलाकों में जबरदस्त सर्दी पड़ रही है. कड़ाके की ठंड़ से लोगों की कंपकंपी छूट रही है. छोटे बच्चों को सर्दी आसानी से लग जाती है. इन दिक्कतों को समझते हुए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है और विंटर वेकेशन को कुछ दिन के लिए बढ़ा दिया है. अभी पटना और गाजियाबाद के लिए जरूरी सूचना है. आइए जानते हैं कि यहां अब कब तक स्कूल बंद रहेंगे.
जरूर पढ़ें: Chhattisgarh News: सुरक्षाबलों ने बीजापुर में नक्सलियों को चटाई धूल, 2 महिलाओं समेत 5 को किया ढेर
गाजियाबाद में 18 जनवरी तक स्कूल बंद
राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में आठवीं तक के स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाई गई हैं. गाजियाबाद में अब 18 जनवरी तक आठवीं के स्कूल बंद रहेंगे. डीएम ने इसको लेकर आदेश जारी किया है. दिल्ली-एनसीआर में शनिवार देर रात झमाझम बारिश हुई थी. इसके चलते गाजियाबाद में भी सर्दी बढ़ी गई है. शायद इसलिए प्रशासन ने आठवीं तक के स्कूलों को बंद किए जाने का आदेश दिया है.
पटना में 15 जनवरी तक स्कूल बंद
वहीं, बिहार के पटना में भी ठंड बढ़ने के चलते छुट्टियां बढ़ाई गई हैं. प्रशासन ने बढ़ती सर्दी को देखते हुए छोटे बच्चों की छुट्टियों को बढ़ाया है. नए आदेश के अनुसार, पटना जिले में ठंड की वजह से आठवीं तक के स्कूलों की छुट्टियां 15 जनवरी तक के लिए बढ़ाई गई हैं. अभिभावकों से निवेदन किया जाता है कि बच्चों को स्कूल भेजने से पहले स्कूल खुलने के बारें में जरूरी जानकारी जुटा हैं. साथ ही स्कूल खुलने को लेकर प्रशासन के आगामी आदेश पर नजर बनाए रखें.
जरूर पढ़ें: शिरडी में अमित शाह ने गिनाए महाराष्ट्र में NDA की जीत के मायने, शरद पवार-उद्धव ठाकरे को दिखाया आईना!