Bhuvneshwar Army Officer Marpeet Case: भुवनेश्वर में आर्मी अफसर से मारपीट और उनकी मंगेतर से छेड़छाड़ मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तारी के करीब 4 घंटे बाद जमानत मिल गई. चंद घंटों में आरोपियों की जमानत से पुलिस पड़ ही सवाल खड़े होने लगे हैं. पीड़िता ने इस पूरे मामले में पुलिस को कटघरे में खड़े किया है. बता दें कि सभी आरोपी इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स हैं. पुलिस ने उन्हें 20 सितंबर की रात गिरफ्तार किया था. पूरे केस से जुड़े कुछ वीडियो भी वायरल हुए हैं जिनमें 15 सितंबर की रात सड़क पर और पुलिस थाने के अंदर हुई घटना कैद है. अब उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. जिसमें आर्मी अफसर और मंगेतर के साथ सड़क पर की गई बदसलूकी का सबूत दिख रहा है. कुछ अराजक तत्व नॉन स्टॉप गाली देते रहे इसी दौरान किसी समीर भाई का जिक्र होता है. आर्मी अफसर और उसकी मंगेतर जब विरोध करते हैं तो एक शख्स कहता है ये दिल्ली नहीं है.
वायरल वीडियो में ये साफ हो रहा है कि कैसे आर्मी अफसर और मंगेतर को परेशान किया गया. इस घटना के बाद ही पीड़ित भरतपुर थाने शिकायत करने पहुंचे वहां क्या हुआ वो भी आपको आगे बताएंगे लेकिन पहले इस कांड का अपडेट जान लीजिए. ओडिशा में 15 सितंबर की रात आर्मी अफसर और उसकी मंगेतर पर हमला करने वाले सातों आरोपियों को स्थानीय अदालत ने जमानत दे दी है.इसके बाद 20-21 सितंबर की देर रात ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास-2 (JMFC) कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें गिरफ्तारी के 4 घंटे बाद ही बेल मिल गई.
यह भी पढ़ें: Dharavi Masjid: धारावी मस्जिद मामले पर एक्शन में प्रशासन, दंगा भड़काने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
भरतपुर पुलिस पर मारपीट और बदसलूकी का आरोप
सड़क पर बदसलूकी करने वालों को तो जमानत मिल गई है मगर बड़ा सवाल पुलिसकर्मियों की बदसलूकी का भी है. पीड़ित युवती पुलिस थाने के अंदर अपने मंगेतर आर्मी अफसर को छोड़ने की मांग कर रही है. कुछ देर बाद उसे भी एक कमरे में बंद कर दिया जाता है. उसका वीडियो भी अब वायरल हो रहा है. उस घटना से जुड़े वीडियो वायरल होने के बाद मामला और भी गंभीर हो गया है. पीड़ित युवती ने भुवनेश्वर की भरपुर पुलिस पर मारपीट करने, बदसलूकी करने, FIR न लिखने, यौन उत्पीड़न करने और रेप की धमकी देने का आरोप लगाया है.
पुलिस का बयान भी आया सामने
भुवनेश्वर के ADCP कृष्ण प्रसाद दास ने कहा कि जांच के दौरान हमने आरोपियों से 1 गाड़ी, 11 मोबाइल बरामद किए हैं. 1 वीडियो, ऑडियो क्लिप भी मिली है. जिसकी जांच की जा रही है. क्योंकि अभी जांच जारी है इसिलिए पुख्ता डिटेट अभी नहीं बताई जा सकती. जांच के बाद सभी तथ्य बताए जा सकते हैं.
पीड़िता के इन आरोपों के बाद हड़कंप मचा
ओडिशा पुलिस एक्शन में आई और भरतपुर थाने के 5 पुलिस कर्मियों कोे सस्पेंड कर दिया गया. साथ ही क्राइम ब्रांच ने 5 आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR भी दर्ज कर ली है. जिनके खिलाफ कार्रवाई हुई हैं उनमें 3 महिला और 2 पुरुष पुलिकर्मी हैं.मुद्दा आर्मी अफसर और एक महिला के साथ की गई मारपीट से जुड़ा है. लिहाजा इस पर सियासत भी जमकर हो रही है. बीजू जनता दल ने कानून व्यवस्था को मुद्दा बनाकर राज्य सरकार पर हमला बोला है. BJP कार्यकर्ताओं ने राजभवन का घेराव कर अपनी नाराजगी जताई और आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
सवालों के घेरे में पुलिस
इस घटना के बाद सवालों के घेरे में पुलिस खुद ही है, ऐसे में जांच को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. हालांकि पूरे मामले में भरतपुर पुलिस ने अपनी सफाई दी है. भरतपुर पुलिस का दावा है कि आर्मी अफसर और मंगेतर नशे में थे. दोनों ने पुलिस स्टेशन में तोड़फोड़ की कम्प्यूटर और फर्नीचर को नुकसान पहुंचाया. ऑन ड्यूटी पुलिस अफसरों के साथ मारपीट की इतना ही नहीं मेडिकल चेकअप के लिए ब्लड सैंपल देने से भी इनकार कर दिया.
पीड़ित पक्ष ने गंभीर आरोप लगाए हैं और पुलिस अपनी सफाई दे रही है. फिलहाल मामले की जांच जारी है और कई सवाल भी उठ रहे हैं.