भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरुवार को जम्मू में मीडिया के सामने उमर अब्दुल्ला पर जमकर हमला बोला. उन्होंने सरकार बनाने के बदले रुख पर चर्चा की. स्मृति ईरानी ने कहा कि उमर अब्दुल्ला लोगों का मूड भांपने के बाद अब कह रहे है कि उनकी पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) कांग्रेस के साथ गठबंधन करके सरकार बना सकती है. इससे पहले अब्दुल्ला का दावा था कि नेशनल कॉन्फ्रेंस को जरूर बहुमत मिलेगा. वह अपने दम पर सरकार बना लेगी.
ये भी पढ़ें: लो अब होगी बड़ी बचत, नितिन गडकरी ने इंटरव्यू में बता दिया बड़ा राज, जानें क्या है 10 सेकेंड का नियम
अब आपको हार का आभास हो गया है?
उन्होंने कहा, भाजपा ने पहले दिन से ही कहना आरंभ कर दिया है कि हम जम्मू-कश्मीर में अपने दम पर सरकार बनाने वाले हैं. वहीं उमर अब्दुल्ला ने अपने पहले बयान को बदल दिया है. नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर में अपने दम पर सरकार बनाने जा रही है. स्मृति ईरानी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अब वह कह रहे हैं कि एनसी कांग्रेस के साथ गठबंधन करके सरकार का निर्माण करेगी. स्मृति ने कहा कि क्या अब आपको हार का आभास हो गया है?
हम राज्य का दर्जा बहाल करेंगे
स्मृति ने कहा कि भाजपा संसद में और सुप्रीम कोर्ट में सॉलिसिटर जनरल के माध्यम से कहा है कि हम राज्य का दर्जा बहाल करेंगे. उन्होंने कहा कि वे जम्मू जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिलाने को लेकर आंदोलन करेगी. केवल केंद्र की भाजपा सरकार ही राज्य का दर्जा बहाल कर सकती है, कांग्रेस नहीं. राज्य का दर्जा बहाल करने के मुद्दे पर कांग्रेस का रुख आंदोलन का है जबकि हमारा रुख बहाली का है.