/newsnation/media/media_files/2025/06/15/zLI6hfbvhn6MjAggZO3M.jpg)
sonia gandhi (ani)
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पार्टी सूत्रों के अनुसार,सोनिया गांधी को संक्रमण की शिकायत के कारण अस्पताल में ले जाया गया, जहां उन्हें गहन चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है.ऐसा बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी को उनके पोते रिहान वाड्रा अस्पताल लेकर पहुंचे. इस खबर के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी अपने वायनाड दौरे को बीच में छोड़कर दिल्ली के लिए रवाना हो गई हैं.
Congress Parliamentary Party Chairperson Sonia Gandhi has been admitted to Sir Ganga Ram Hospital in Delhi. She has been admitted to the gastro department due to stomach-related problem and is under observation: Sir Ganga Ram Hospital pic.twitter.com/LT40WAYD1L
— ANI (@ANI) June 15, 2025
कोई आधिकारिक बुलेटिन सामने नहीं आया
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले शिमला प्रवास के दौरान भी सोनिया गांधी की तबीयत खराब हो गई. यहां डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण किया था. फिलहाल अस्पताल प्रशासन और पार्टी की ओर से उनकी सेहत को लेकर कोई आधिकारिक बुलेटिन सामने नहीं आया है. कांग्रेस पार्टी और उनके समर्थक सोनिया गांधी के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.
इससे पहले सात जून को सोनिया गांधी को उच्च रक्तचाप की शिकायत हुई थी. उन्हें शनिवार को शिमला के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान महाविद्यालय एवं अस्पताल ले जाया गया. हिमाचल प्रदेश के सीएम के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने बताया कि अपनी बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ शिमला की निजी यात्रा पर सोनिया गांधी (78) ने अस्पताल में कुछ जांच कराई. इसके बाद यहां से चली गईं.
वर्ष 2022 में भी उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्तपाल में दो बार भर्ती कराया था. उस दौरान उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी. इसके साथ वायरल फीवर भी था. इसके बाद कोरोना संक्रमण के बाद भी अस्पताल में लाया गया.