Golden Temple Firing: पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पर आज हमला हो गया है. हमला अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल में सुबह नौ बजे हुआ. वे उस वक्त गुरुद्वारे में अकाल तख्त द्वारा सुनाई गई सजा का पालन कर रहे थे. बादल सुरक्षित हैं. आसपास मौजूद लोगों ने गोली चलाने वाले व्यक्ति को धर लिया. पुलिस ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया है. बादल पर गोली चलाने वाला व्यक्ति कौन है. आइये जानते हैं…
पाकिस्तान में आतंकवादी बनने की ली है ट्रेनिंग
आरोपी का नाम- नारायण सिंह चौरा है. वह डेरा बाबा नानक के अलावा, दल खालसा से भी जुड़ा रहा है. उसका नाम इससे पहले, एक कुख्यात चरमपंथी संगठन से भी जुड़ा रहा है. खास बात है कि हमलावर चौरा बब्बर खालसा इंटरनेशनल का आतंकवादी रह चुका है. वह 1984 में पाकिस्तान भी गया था. आतंकवाद के शुरुआती चरणों के दौरान वह पंजाब में हथियार और विस्फोटक की बड़ी खेप की सप्लाई करता था. पाकिस्तान में रहते हुए कथित रूप से उसने गुरल्लिा युद्ध और देशद्रोही साहित्य पर एक किताब भी लिखी है. वह बुड़ैल जेल ब्रेक का भी आरोपी रहा है. पंजाब की जेल में वह सजा भी काट चुका है.
आरोपी गुरुद्वारे की लंबे वक्त से कर रहा था रेकी
सूत्रों का कहना है कि मंगलवार को भी आरोपी नारायण सिंह चौरा मंगलवार को श्री हरमंदिर साहिब में घूमता पाया गया था. खुफिया इनपुट के बाद पुलिस भी अलर्ट पर थी. उस पर नजर रखी जा रही थी. अकाली नेताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ने सुखबीर बादल की सुरक्षा को हल्के में लिया.
हमले पर क्या बोली पुलिस
हालांकि, पुलिस प्रशासन का इससे अलग मानना है. एडीसीपी हरपाल सिंह ने बताया कि उन्होंने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे. हमलवार ने आज हमला करने से पहले गुरू जी को नमन किया था.