Advertisment

SC ने घड़ी सिंबल को लेकर दिया बड़ा आदेश, डिस्क्लेमर 36 घंटे के अंदर प्रमुख न्यूज पेपर करें प्रकाशित

अजीव पवार के वकील ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि हमने अपना अंडरटेकिंग दाखिल कर दिया है. हम कोर्ट के आदेशों का पालन करें.

author-image
Mohit Saxena
New Update
An executive prerogative: Where the Supreme Court stands on UCC

supreme court

Advertisment

 सुप्रीम कोर्ट ने अजीत पवार गुट को आदेश दिया कि घड़ी चुनाव चिन्ह के साथ डिस्क्लेमर 36 घंटे के अंदर प्रमुख न्यूज पेपर में प्रकाशित किया जाए. विशेषतौर पर मराठी अखबारों में भी प्रकाशित किया जाए. सुप्रीम कोर्ट ने अजीत पवार गुट से अनुपालन रिपोर्ट का हलफनामा दाखिल करने को कहा. बुधवार 13 नवंबर को अगली सुनवाई होगी. अजित पवार के वकील ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि हमने अपना अंडरटेकिंग दाखिल किया है कि हम कोर्ट के पिछले आदेशों का पालन कर रहे हैं. हमने इसकी फोटो भी दाखिल की हैं. इन सबके बावजूद, हम समाचार पत्रों में नए अंडरटेकिंग के  साथ विज्ञापन दे हैं.

ये भी पढ़ें: US Election Results: डोनाल्ड ट्रम्प की चुनावी जीत पर रूस और यूक्रेन की क्या है प्रतिक्रियाएं ?

हम घड़ी के निशान पर लड़ेंगे

कोर्ट ने कहा कि न्यूज पेपर मे डिस्क्लेमर प्रकाशित करने मे इतना समय क्यो लग रहा है. अजीत पवार के वकील ने आरोप लगाया कि शरद पवार गुट ने अदालत झूठे बयान दिए हैं. अदालत के आदेश का पालन न करने की एक भी घटना नहीं हुई है. शरद पवार के वकील ने कहा कि अजीत पवार गुट ने वीडियो हटा दिए हैं. लेकिन जमीनी स्तर पर जो हो रहा है वह यह है कि अजित पवार से जुड़े लोग शरद पवार के वीडियो दिखा रहे हैं, जिसमें घड़ी लगी हुई है. इनके राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने कल कहा कि कोर्ट में कुछ नहीं होगा, हम घड़ी के निशान पर लड़ेंगे.

पिछले आदेश की रोज अवहेलना की जा रही है

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमने उन्हें (अजीत पवार गुट को) चुनाव चिह्न का उपयोग करने की अनुमति दी, लेकिन ये कुछ शर्तों के अधीन है. 24 घंटे,या अधिकतम 36 घंटे के भीतर, अजीत पवार गुट समाचार पत्रों में डिस्क्लेमर प्रकाशित कराएं. शरद पवार गुट के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि कोर्ट के पिछले आदेश की रोज अवहेलना की जा रही है. अजीत गुट  कहता रहता हैं कि शरद पवार हमारे भगवान हैं. यह बार-बार उल्लंघन हो रहा है. घड़ी के चिह्न के साथ शरद पवार का नाम भ्रम पैदा करता है

Ajit Pawar Sharad pawar newsnation NCP Supreme Court ajit pawar sharad pawar Newsnationlatestnews
Advertisment
Advertisment
Advertisment