पंजाब-हरियाणा सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, पराली जलाने के मामले में सख्त

सुप्रीम कोर्ट ने पराली जलाने के मामले में पंजाब-हरियाणा सरकार को फटकार लगाई है. वहीं, उनसे यह भी पूछा कि पिछले तीन सालों में एक भी मुकदमा क्यों नहीं चलाया गया?

author-image
Vineeta Kumari
New Update
parali news

पंजाब-हरियाणा सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार

Advertisment

बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने पराली जलाने के मामले में हरियाणा-पंजाब सरकार को फटकार लगाई है. पराली जलाने के मामले में नियमों को उल्लंघन करने के खिलाफ कोर्ट ने दोनों राज्यों के मुख्य सचिवों को 23 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है. यह सुनवाई जस्टिस अभय एस ओका की बेंच ने की. सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि हरियाणा सरकार ने कानून का उल्लंघन करते हुए पराली जलाया है और यह कोई राजनीति मामला नहीं है. फिर भी अगर ऐसा किसी के इशारे में किया गया है तो स्पष्टीकरण दिया जाए. 

सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा-पंजाब को लगाई फटकार

साथ ही कोर्ट ने यह भी पूछा कि राज्य में पराली जलाने वाले लोगों पर मुकदमा चलाने से राज्य सरकार क्यों कतरा रही है? पंजाब सरकार को फटकार करते हुए कोर्ट ने कहा कि आप पराली जलाने पर रोक होने के बावजूद ऐसे लोगों पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं? पिछले तीन सालों से किसी पर भी पराली जलाने के मामले में पंजाब सरकार ने किसी पर मुकदमा नहीं चलाया, ऐसे लोगों पर सिर्फ नाम का जुर्माना लगाया जा रहा है. उन पर कार्रवाई क्यों नहीं किया जा रहा है? 

यह भी पढ़ें- Breaking News: हरियाणा के पंचकुला में नायब सैनी लेंगे शपथ, BJP सांसद कंगना के विवादित बयान पर होगी सुनवाई

23 अक्टूबर को कोर्ट ने मुख्य सचिवों को पेश होने के लिए कहा

पंजाब-हरियाणा में वायु प्रदूषण निवारण अधिनियम 1981 के तहत कुछ भी नहीं किया. पराली जलाने की वजह से हवा लगातार प्रदूषित हो रही है. इसके साथ ही दोनों राज्यों की सरकार से पूछा कि आपने कहीं भी अपनी जरूरतों का उल्लेख केंद्र सरकार से क्यों नहीं किया? कोर्ट ने यह भी कहा कि आयोग का कोई भी सदस्य वायु प्रदूषण के मामलों से निपटने के लिए काम नहीं कर पा रहा है और वह इस योग्य नहीं हैं.

पिछले तीन सालों में नहीं चलाया गया मुकदमा

यह हमारे आदेश का उल्लंघन है. हमारे बोलने के बाद भी इसे लेकर मुकदमा नहीं चलाया गया है और इसी की वजह से आज वायु प्रदूषण हो रहा है. एनसीटी क्षेत्र अधिनियम ने जो भी निर्देश दिया, उसकी भी अवहेलना की गई. जिस पर हरियाणा सरकार ने अपनी गलती को भी स्वीकार किया. 

Supreme Court Haryana News Punjab News Burning Parali in Delhi-NCR parali burning solution Parali Burning
Advertisment
Advertisment
Advertisment