Swami Avimukteshwarananda on Baba Bageshwar: सहारनपुर पहुंचे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने इस बार विवादित बयान दिया है कि जात पात हटाने से हम सब एक दिन मुसलमान बन जाएंगे. जैसे ही हमारी जात छूटेगी, हमारी पहचान खत्म हो जाएगी और हम एक दिन मुसलमान बन जाएंगे.
सहारनपुर पहुंचे ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने कहा, 'मुसलमानों को पत्थर फेंककर या बल दिखाकर विरोध नहीं करना चाहिए, बल्कि यदि उनके पास कोई प्रमाण है, तो न्यायालय में जाकर रखना चाहिए. पत्थर मारेंगे तो उनके लिए समस्या खड़ी होगी.'
अब आप यह खबर भी पढ़ें- India Armenia में हुई ऐसी क्या डील, जो मच गया हड़कंप, रूस जैसे पावरफुल देश भी घबराए! फैलाया झूठा प्रोपगेंडा
'हिंदू में जाति ही पहचान होती है'
धीरेंद्र शास्त्री की सनातन यात्रा पर बोलते हुए अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि सनातन यात्रा में वह नारा लगा रहे हैं, 'जात-पात की करो विदाई, हिंदू-हिंदू भाई-भाई'. अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा, 'हिंदू में जाति ही पहचान होती है. अगर आपसे कोई पूछेगा आप कौन से हिंदू हो तो आप कहोगे कि हिंदू है तो आप कौन भरोसा करेगा. यह हमारी परंपरा है और हमारे यहां वर्णाश्रम का विचार है. आंदोलन इसके लिए होना चाहिये कि वर्णाश्रम को मानते हुए किसी को नीचा दिखाने का काम नहीं करेंगे. अगर हम जात-पात की विदाई कर देंगे तो हमारी पहचान ही खत्म हो जाएगी. जब हमारी पहचान नष्ट हो जाएगी तो हम कैसे सनातनी रहेंगे.'
अब आप यह खबर भी पढ़ें- ऑफिस में उड़ने वाले सांप को देखकर उड़े होश, दुर्लभ प्रजाति का है ये 'तक्षक नाग'
'एक लाख लोग लेकर बांग्लादेश के खिलाफ निकल क्यों नहीं जाते बाबा बागेश्वर'
बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहा अत्याचारों पर बोलते हुए कहा, 'क्या भारत में हिंदू की जात पात हटाने से बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर हमले रुक जाएंगे. जिस समय हिन्दुओं पर हमले हो रहे हैं, उस समय धीरेन्द्र शास्त्री के साथ एक लाख लोग हैं. आपको चाहिए कि एक लाख लोग लेकर बांग्लादेश के खिलाफ निकल जाते.पूरे विश्व को संदेश जाता कि धीरेन्द्र शास्त्री नाम का एक व्यक्ति एक लाख या पांच लाख लोग लेकर बांग्लादेश के विरुद्ध खड़ा हुआ है. आप ऐसे समय ने बांग्लादेश के विरुद्ध खड़े नहीं हो रहे है.'