JK Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में बड़ा आतंकी हमला हुआ है. आतंकवादियों ने सेना के काफिले को निशाना बनाया है. इस आतंकी हमले में चार जवानों के घायल होने की सूचना है. वहीं एक नागरिक की मौत हो गई है. सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस आतंकी हमले की पुष्टि की है. सैन्य काफिले पर आतंकियों ने अचानक से हमला किया.
ये भी पढ़ें: क्या है Smart Bomb, जिनसे हिजबुल्लाह पर कहर बरपा रहा Israel, महज 5 सेकेंड में ध्वस्त की मल्टीस्टोरी बिल्डिंग
आतंकी हमले में मारे गए नागरिक की पहचान अभी सामने नहीं आई है. वहीं घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने घटनास्थल को चारों से घेर लिया है. हमले को अंजाम देने के बाद आतंकी फरार हो गए. सुरक्षा बल उन आतंकियों की तलाश में जुट गए हैं. चप्पे-चप्पे में आतंकियों की तलाश की जा रही है.
आतंकियों से हुई भुठभेड़
भारतीय सेना के चिनार कॉर्प्स ने सोशल मीडिया प्लेटफोर्स एक्स पर लिखा है कि, 'बारामूला के बूटापथरी इलाके में सेना और आतंकवादियों के बीच एक गोलीबारी हुई.'
ये भी पढ़ें: Maharashtra Chunav से पहले महायुति को झटका! मुंबई NCP अध्यक्ष का इस्तीफा, इस सीट से भरा निर्दलीय पर्चा
JK में बढ़े आतंकी हमले
यह हमला पुलवामा जिले के बटगुंड त्राल इलाके में आतंकियों की ओर एक मजदूर को गोली मारने और घायल करने के कुछ ही घंटों बाद हुआ है. बीते कुछ दिनों बारामूला के इस इलाके में आतंकी वारदातों में इजाफा हुआ है. हालिया घटनाएं जम्मू-कश्मीर में फिर से आतंकवादी गतिविधियों के उभरने का संकेत दे रही हैं. अक्टूबर महीने में ही कई आतंकी हमले हुए हैं, जिसमें 20 अक्टूबर को गंदेरबल में श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सुरंग निर्माण स्थल को निशाना बनाना भी शामिल है. इस हमले में एक डॉक्टर और छह निर्माण श्रमिकों की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Election: शरद पवार गुट ने जारी की 45 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें- किसे कहां से मिला टिकट