यह नया भारत है, यह घर में घुसकर मारता है... जम्मू-कश्मीर में PM मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला

प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान के खिलाफ 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक का विरोध करने और इसके सबूत मांगने को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा.

author-image
Mohit Saxena
New Update
pm modi in Jammu kashmir

pm modi in Jammu kashmir

Advertisment

जम्मू-कश्मीर में चुनावी प्रचार के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने दावा किया है ​कि प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने वाली है. एक रैली को संबोधित करे हुए पीएम मोदी ने कहा कि चाहे वह जम्मू हो, कठुआ हो या सांबा. "भाइयों और बहनों, परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित हो जाएंगे. हम सभी माता वैष्णो देवी   के आशीर्वाद में पले-बढ़े हैं और 12 अक्टूबर को विजयादशमी है. यह विजयादशमी हम सभी के लिए एक शुभ शुरुआत होगी. चाहे वह जम्मू हो, कठुआ हो या सांबा, 'जम्मू की यही पुकार, आ रही है भाजपा सरकार..."

आतंकवादी शिविरों पर सेना की कार्रवाई को याद किया

प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान के खिलाफ 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक का विरोध करने और इसके सबूत मांगने को   लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकवादी शिविरों पर सेना की कार्रवाई को याद किया. उन्होंने कहा, "यह नया भारत है, यह घर में घुसकर मारता है..." पीएम मोदी ने कहा याद कीजिए वह वक्त जब उस तरफ से गोलियां चलती थीं. उस वक्त कांग्रेस सफेद झंडे दिखाया करती थी. जब भाजपा सरकार ने गोलियां का जवाब गोले से दिया. तब लोगों को होश आ गया. आज 28 सितंबर है और वर्ष 2016 में 28 सितंबर की रात को सर्जिकल स्ट्राइक की गई. भारत ने दुनिया को यह बता दिया था कि 'यह    नया भारत है, यह घर में घुसकर मारता है.

सेना से सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे थे

प्रधानमंत्री ने कहा, आ​तंकियों के आकाओं को यह पता है कि अगर कुछ भी हिम्मत की तो मोदी पाताल लोक से भी उनकी खोज निकलेगी... उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इसी पार्टी ने " हमारी सेना से सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे थे. " "आपको कांग्रेस के व्यवहार को कभी नहीं भूला जा सकेगा. यह वही पार्टी  है, जिसने हमारी सेना से सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे थे.

 

newsnation jammu-kashmir Newsnationlatestnews pm modi jammu kashmir visit pm modi jammu kashmir
Advertisment
Advertisment
Advertisment